Adipurush Twitter Reaction: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मल्टी स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर कई महीनों से बज़ बना हुआ था.आखिरकार आज फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है जिसे लेकर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

कुछ लोग इस फिल्म को धार्मिक एंगल से देख रहे हैं, कुछ लोगों को ये फिल्म ब्लॉकबस्टर लग रही है तो वहीं काफी लोग ऐसे भी हैं जो 'आदिपुरुष' का जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं. किसी को राम का लुक पसंद नहीं आ रहा, तो कोई VFX से नाखुश है, तो कोई राम, राणव के लुक और हनुमान के डायलॉग की कड़ी निंदा कर रहा है.

ट्विटर पर कुछ कमेंट्स तो ऐसे हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी छूठ जाएगी और गुस्सा भी आएगा. चलिए हम आपको दिखाते हैं आदिपुरुष को लेकर लोगों की कैसी प्रतिक्रिया.


लोगों ने किए ऐस-ऐसे कमेंट्स...







































सोशल मीडिया पर लोग 'आदिपुरुष' के एक डायलॉग की भी जमकर आलोचना कर रहे हैं. फिल्म में ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे...’, ‘कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की…’, 'तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया...' इस तरह के डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है. जो लोगों को बिल्कुल नागवार गुजर रहे हैं.
कितने बजट में बनी आदिपुरुष...
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ है. एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के हिसाब से माना जा रहा है कि फिल्म पहले ही दिन अच्छा कलेक्शन कर पठान और आरआरआर जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ सकती है. हालांकि जिस हिसाब से सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है उसे देखकर लगता है कि आदिपुरुष लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पा रही है.

यह भी पढ़ें: Adipurush Release Live: 'आदिपुरुष' के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, रिलीज के चंद घंटों बाद ऑनलाइन लीक हुई प्रभास-कृति की फिल्म