(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Adipurush में बदले गए विवादित डायलॉग्स...'जलेगी तेरे बाप की' बदलकर हुआ 'जलेगी तेरी लंका भी'..जानिए बाकियों का क्या हुआ?
Adipurush Dialogue: ‘आदिपुरुष’ के कुछ डायलॉग्स को लेकर लगातार हो रहे विवाद के बाद अब मेकर्स ने उनमें बदलाव करने की पुष्टि की है. बता दें कि अब फिल्म एडिटिड वर्जन के साथ थिएटर्स में दिखाई जा रही है.
Adipurush Controversy: प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है. फिल्म के डायलॉग्स, कॉस्ट्यूम और स्टार कास्ट को लेकर फिल्म के मेकर्स पर लगातार निशाना साधा जा रहा था. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स की फिल्म को लेकर काफी निगेटिव प्रतिक्रिया सामने आई थी. अब फिल्म के मेकर्स ने विवादित संवादों को एडिट कर नए डायलॉग्स से बदलने की पुष्टि की है. टी सीरीज की तरफ से इसे लेकर जानकारी दी गई है कि अब फिल्म का एडिटिड वर्जन से ही थिएटर्स में दिखाया जा रहा है.
लोगों ने मेकर्स पर लगाए थे ये आरोप
आदिपुरुष की रिलीज के कुछ ही वक्त बाद फिल्म में कांटछांट और बदलाव करना पड़ा. फिल्म के कुछ हिस्सों पर ऑडियंस के एक वर्ग ने कड़ी आपत्ति जताई थी. फिल्म के संवादों में कुछ लाइन्स को लेकर लोगों को ऐतराज था.
फिल्म हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ रामायण पर आधारित है तो ऐसे में लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का भी आरोप लगाया था. लोगों ने फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर के लिखे कुछ संवादों को गलीछाप कहा था और इसे सबसे बड़े ग्रंथों में से एक रामायण का अपमान बताया था.
अब फिल्म के इन विवादित संवादों में बदलाव किया गया है. आपको बताते हैं कि किस संवाद को बदलकर उसकी जगह क्या रखा गया है.
1. 'तू अंदर कैसे घुसा, तू जानता भी है कौन हूं मैं'...इस संवाद को अब बदलकर 'तुम अंदर कैसे घुसे, तुम जानते भी हो कौन हूं मैं' कर दिया गया है.
2.'कपड़ा तेरे बाप का...तो जलेगी भी तेरे बाप की' ...इस संवाद को बदलकर अब 'कपड़ा तेरी लंका का ...तो जलेगी भी तेरी लंका' कर दिया गया.
3. 'जो हमारी बहनों...उनकी लंका लगा देंगे' को भी बदला गया है. अब फिल्म में ये संवाद होगा 'जो हमारी बहनों...उनकी लंका में आग लगा देंगे'.
4. 'मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया' को बदलकर 'मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को समाप्त कर दिया' में तब्दील किया गया है.
#Adipursh | Its a leak video of the changed dialogue sequence from the film.
— P. Rekha (रेखा त्रिपाठी) (@rekhatripathi) June 21, 2023
हनुमान के संवाद 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, लंका तेरे बाप की...' डायलॉग को बदलकर अब ‘कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरे लंका की, आग भी तेरे लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही' कर दिया गया है. pic.twitter.com/JNpWxJFxj5
यह भी पढ़ें Bollywood Kissa: इस वजह से धर्मेंद्र ने की थी बड़े बेटे सनी देओल की जमकर पिटाई, फिर बाद में हुआ था खूब अफसोस