Adipurush में सस्ते डायलॉग लिखकर आलोचनाओं से घिरे Manoj Muntashir, अब सपोर्ट में Manoj Tiwari, जानिए क्या कहा
Adipurush: विवाद के बाद मनोज मुंतशिर ने फिल्म के कुछ डायलॉग बदलने की बात ट्वीट कर बताई. इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का रिएक्शन आया है.
Adipurush: ओम राउत की 'आदिपुरुष' अपने रिलीज के समय से ही निगेटिव बातों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के वीएफएक्स और डायलॉग्स को लेकर 'आदिपुरुष' को सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया जा रहा है. कुछ डायलॉग तो फिल्म में ऐसे हैं, जो लोगों के गले से नीचे ही नहीं उतर पा रहे हैं. ऐसे में फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने फिल्म के कुछ डायलॉग को बदलने की बात कही है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने मनोज मुंतशिर के इस कदम की सराहना की है.
16 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 240 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. विवादों के बावजूद फिल्म ने तीन दिनों में 340 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. बीजेपी सांसद और एक्टर मनोज तिवारी ने अब इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मनोज ने मनोज मुंतशिर के डायलॉग बदलने वाले कदम की सराहना की है.
View this post on Instagram
मनोज मुंतशिर के फैसले की सराहना करता हूं
उन्होंने कहा- ''मैंने अभी तक फिल्म देखी नहीं है. लेकिन, मैंने सुना है कि फिल्म के कुछ डायलॉग ठीक नहीं हैं. मनोज मुंतशिर, जिन्होंने फिल्म के डायलॉग लिखे हैं, वह कुछ डायलॉग बदलने की बात कर रहे हैं. मैं उनके इस फैसले की सराहना करता हूं. हालांकि लोग कह रहे हैं कि फिल्म की कई चीजें ठीक नहीं हैं. फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को आगे से इन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि उनकी मेहनत बेकार न जाए.''
डायलॉग बदलेंगे मनोज मुंतशिर
18 जून को मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर एक लंबा पोस्ट लिखा था और कहा था कि उन्होंने और फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने फैसला लिया है कि वह फिल्म के कुछ डायलॉग बदल देंगे.
रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023
सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.
आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.
उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…
फिल्म की स्टार कास्ट
ओम राउत की आदिपुरुष मार्डन डे रामायण कही जा रही है. फिल्म में प्रभास राघव, कृति सेनन जानकी और सैफ अली खान लंकेश के रोल में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 500 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई है.
यह भी पढ़ें :