Adipurush Day 1 collection: प्रभास की फिल्म ने 'पठान' को छोड़ा पीछे, इतने की कमाई कर बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म
Adipurush Day 1 worldwide collection: प्रभास की आदिपुरुष ने शाहरुख खान के पठान को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म पहले दिन वर्ल्डवाइड इतने करोड़ कमा कर इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
Adipurush Day 1 worldwide collection: 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई. क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिला-जुला रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म ने पहले दिन बंपर ओपनिंग की है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड शानदार ओपनिंग कर के इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की सुपरहिटट फिल्म पठान को भी पीछे छोड़ दिया है.
पठान को छोड़ा पीछे
Boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ''फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की फाइनल रिपोर्ट आना अभी बाकी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन 140 करोड़ रुपए की कमाई की है. यह आंकड़ां बढ़कर 150 करोड़ रुपए तक भी जा सकता है.'' ऐसा कर के आदिपुरुष ने शाहरुख की पठान को भी पीछे छोड़ दिया है. पठान ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 106 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जो इस साल की सबसे बड़ी वर्ल्डवाइड ओपनिंग फिल्म थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान ने 1000 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया है.
भारत का ओपनिंग डे कलेक्शन
अनुमान के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में 36-38 करोड़ रुपए और सारी भाषाओं ने 90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. यह कोविड महामारी के बाद KGF 2 और पठान के बाद तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हिंदी फिल्म है.
ब्रह्मास्त्र से आगे आदिपुरुष
आदिपुरुष के हिंदी वर्जन ने इस साल के सबसे बड़े हिट पठान से कम ओपनिंग की है. पठान के पहले दिन की कमाई भारत में 57 करोड़ रुपए थी तो वहीं यश के KGF 2 (हिंदी वर्जन) ने भारत में 54 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. हालांकि आदिपुरुष ने इस मामले में ब्रह्मास्त्र को पीछे छोड़ दिया है. ब्रह्मास्त्र की भारत में पहले दिन की कमाई 36 करोड़ रुपए थी.
फिल्म की कास्ट
फिल्म में प्रभास राघव, कृति सेनन जानकी और सैफ अली खान लंकेश के रोल में हैं. इसे ओम राउत ने डायरेक्ट किया है, जिनकी लास्ट फिल्म तान्हा जी : द अनसंग वॉरियर थी.
यह भी पढ़ें:
'War 2' में नजर आएंगी कियारा आडवाणी, ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन