Adipurush Controversy: दिल्ली हाई कोर्ट ने 'आदिपुरुष' विवाद को लेकर हिंदू सेना की याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है. हिंदू सेना का कहना है कि फिल्म में भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान की गलत छवि दिखाई गई है. हिंदू सेना इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रही है.


हिंदू सेना ने कोर्ट को कहा कि फिल्म नेपाल में बैन हो चुकी है और फिल्म में कई विवादित सीन हैं. हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने इस याचिका पर जल्दी सुनवाई करने से मना कर दिया है और फिल्म के मेकर्स को 30 जून को सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने के लिए कहा है.


 






आदिपुरुष अपने डायलॉग, VFX , कॉस्ट्यूम की वजह से विवादों में छाया हुआ  है. फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने कहा कि फिल्म के कुछ डायलॉग बदल दिए जाएंगे. हालांकि इसके बाद भी फिल्म का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.


हनुमान भगवान नहीं हैं


मनोज मुंतशिर के एक और इंटरव्यू ने आग में घी डालने का काम किया है. आज तक से बातचीत में मनोज ने कह दिया कि  बजरंग बली भगवान नहीं हैं, भक्त हैं, हमने उनको भगवान बनाया बाद में. मनोज की इस इंटरव्यू की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की जा रही है. 


 






फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स


बता दें कि ओम राउत की 'आदिपुरुष' हिंदू महाकाव्य रामायण पर बना फिल्म है. फिल्म में प्रभास 'भगवान राम', कृति सेननन 'सीता' और सनी सिंह 'लक्ष्मण' के किरदार में नजर आए हैं. वहीं सैफ अली खान ने 'रावण' का किरदार निभाया है. फिल्म अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों से घिरी हुई थी, जिसके बाद मेकर्स को काफी बदलाव भी करने पड़े थे. अब फिल्म रिलीज हो गई है जिसे देखने के बाद दर्शक इसपर अपना मिला-जुला रिएक्शन दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 


Reema Lagoo Birth Anniversary: एक्टिंग के लिए रीमा लागू ने छोड़ दी थी पढ़ाई, जूही और सलमान कहते थे 'मां'