Adipurush Teaser : MP के गृहमंत्री की मेकर्स को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, कहा- हनुमान जी पहने दिख रहे चमड़े...
Adipurush Controversy: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हो चुका है. इसके रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है.
![Adipurush Teaser : MP के गृहमंत्री की मेकर्स को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, कहा- हनुमान जी पहने दिख रहे चमड़े... Adipurush depicts deities wrongly, says MP minister Narottam Mishra, warns of legal action Adipurush Teaser : MP के गृहमंत्री की मेकर्स को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, कहा- हनुमान जी पहने दिख रहे चमड़े...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/66ed64ebf462158e44f724673e8c64181664878619421368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adipurush Controversy: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर रिलीज हो चुका है. इसके रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म के स्टार्स को ट्रोल किया जा रहा है. अब इसी क्रम में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) भी शामिल हो गए हैं. नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के निर्माताओं को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी तक दे डाली है.
दरअसल, फिल्म के टीजर में दिखाए गए कुछ सीन्स को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है और उनका कहना है कि इन सीन्स से हिंदू लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. मिश्रा ने कड़े शब्दों में मेकर्स को फिल्म से इन आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की है.
क्यों है आदिपुरुष को लेकर विवाद
ओम राउत (Om raut) द्वारा निर्देशित फिल्म का पहला टीज़र, जिसमें प्रभास भगवान राम, सैफ अली खान रावण के रूप में और कृति सेनन सीता के रूप में अभिनय करती नजर आएंगी. रविवार को आयोध्या में जारी किए गए इस टीजर जारी किया गया था. इसे देखने के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “मैंने आदिपुरुष का टीलर देखा है. इसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेलर में 'हिंदू देवताओं के कपड़े और लुक' स्वीकार्य नहीं हैं.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, “हनुमान जी को चमड़ा पहने दिखाया गया है, जबकि देवता की वेशभूषा का वर्णन शास्त्रों में अलग है… ये ऐसे दृश्य हैं जो धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं. फिल्म से ऐसे सभी सीन हटाने के लिए मैं ओम राउत को पत्र लिख रहा हूं. अगर नहीं हटाया गया तो हम कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे.''
फिल्म #Adipurush में हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात और धार्मिक भावना को आहत करने वाले कई आपत्तिजनक दृश्य हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 4, 2022
इस पर फिल्म के निर्माता-निर्देशक ओम राउत जी को पत्र लिख रहा हूं। इसके बाद भी आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाते हैं, तो कानूनी पक्ष पर विचार किया जाएगा। pic.twitter.com/NlohyAXYhi
उन्होंने अपने विवाद के समर्थन में एक धार्मिक पाठ का भी हवाला दिया. ओम राउत द्वारा निर्देशित है, बता दें कि उन्हें फिल्म 'तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. इस फीचर में प्रभास भगवान राम, सनी सिंह लक्ष्मण, कृति सनोन सीता के रूप में हैं, जबकि सैफ अली खान लंकेश यानी रावण की भूमिका निभाएंगे. आदिपुरुष हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में रिलीज़ होगी. फिल्म को 3डी और आईमैक्स में भी पेश किया जाएगा और अगले साल 12 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें-
Adipurush Teaser: सैफ अली खान को ‘रावण’ लुक में देख भड़के लोग, ‘खिलजी’ और ‘बाबर’ से हो रही तुलना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)