Adipurush: विवेक बिंद्रा ने ट्वीट कर मनोज मुंतशिर से मांगा जवाब, कहा- 'बहुत बेइज्जती हो गई, जवाब दो मनोज भाई'
Adipurush: फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग विवाद के बीच मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने भी ट्वीट कर मनोज मुंतशिर को जवाब देने के लिए कहा है. उनका कहना है कि बहुत बेइज्जती हो गई है, अब आप जवाब दें.

Adipurush: फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) के डायलॉग्स पर छिड़ा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म को बैन करने तक की मांग उठ गई है. कई लोग फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला (Manoj Muntashir Shukla) पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा रहे हैं. मनोज मुंतशिर ने भले ही कह दिया हो कि वह फिल्म के डायलॉग बदल रहे हैं, लेकिन लोग अभी भी उन पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने भी ट्वीट कर मनोज मुंतशिर को जवाब देने के लिए कहा है.
विवेक बिंद्रा ने 21 जून की सुबह मनोज मुंतशिर के साथ अपनी फोटो डालकर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मनोज भाई, बहुत बेइज्जती हो रही है. चार लोग हमको भी फोन कर रहे हैं कि आप भी तो मनोज मुंतशिर के करीबी हैं. लेकिन देखिए, उन्होंने क्या किया. हम इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं. क्योंकि यह इतिहास पर आधारित फिल्म है. भाई, इसको लेकर आप अपनी बात साफ कीजिए. पूरे सनातन धर्म पर सवाल है.’
मनोज भाई, बहुत बेज्जती हो रही है,
— Dr. Vivek Bindra (@DrVivekBindra) June 21, 2023
4 लोग हमको भी फोन कर रहे हैं कि आप भी तो मनोज मुंतशिर के करीबी हैं देखिए उन्होंने क्या किया, जवाब नहीं दे पा रहे हैं. क्योंकि यह इतिहास पर आधारित फिल्म है। भाई, इस पर स्पष्टीकरण करिए, सनातन धर्म पर सवाल है..@adipurush @manojmuntashir pic.twitter.com/KYxGRVknBu
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन
विवेक बिंद्रा के ट्वीट पर कई लोग रिएक्ट कर रहें हैं. देखें कुछ लोगों के ट्वीट्स...
Vivek Ji, आप को तो पता ही है ना की ज़ुबान और टूथपेस्ट एक बार बाहर आ जाये तो वापस नहीं जाता ।
— AnirrbanGhosh (@AnirrbanGhosh) June 21, 2023
Manoj Ji, को भी पता होगा ।
फिर भी अगर उन्होंने ऐसी बेहूदा हरकत किया है तो मैं समझता हूँ कि उन्होंने जान बूझ कर किया है ।
इसलिए माफ़ी के लायक़ नहीं है । #BoycottAadipurush…
सब ISIS की फंडिंग से बनी है। पहले भी ये लोग हमारे धर्म के साथ खेलते थे आज भी कर रहे है। आज तक एसी मूवी किसी और धर्म के लिये केयू नहीं बनी? केयूकि हम हिंदू है हम कभी अपने हक़ के लिये लड़ेंगे नहीं डरके बैठ जायेंगे। अगर और कोई धर्म का होता तो ये ग़ायब थे।
— Vibhu Maurya (@vibhu_maurya) June 21, 2023
प्रेरक और निष्पक्ष बात की आपने, इस शुक्ला ने सच में इतिहास के साथ छेड़खानी की है
— Sampat Sharma (Saraswat) (@SampatOfficial) June 21, 2023
मनोज मुंतशिर हटाएंगे डायलॉग्स
मनोज मुंतशिर ने 18 जून को ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने फैसला लिया है कि वह फिल्म के डायलॉग को बदल देंगे.
रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023
सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.
आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.
उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…
फिल्म का कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को महज 10.80 करोड़ का कलेक्शन किया इसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 247.90 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद नंबरों में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

