Adipurush: फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) के डायलॉग्स पर छिड़ा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म को बैन करने तक की मांग उठ गई है. कई लोग फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला (Manoj Muntashir Shukla) पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा रहे हैं. मनोज मुंतशिर ने भले ही कह दिया हो कि वह फिल्म के डायलॉग बदल रहे हैं, लेकिन लोग अभी भी उन पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने भी ट्वीट कर मनोज मुंतशिर को जवाब देने के लिए कहा है.
विवेक बिंद्रा ने 21 जून की सुबह मनोज मुंतशिर के साथ अपनी फोटो डालकर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मनोज भाई, बहुत बेइज्जती हो रही है. चार लोग हमको भी फोन कर रहे हैं कि आप भी तो मनोज मुंतशिर के करीबी हैं. लेकिन देखिए, उन्होंने क्या किया. हम इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं. क्योंकि यह इतिहास पर आधारित फिल्म है. भाई, इसको लेकर आप अपनी बात साफ कीजिए. पूरे सनातन धर्म पर सवाल है.’
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन
विवेक बिंद्रा के ट्वीट पर कई लोग रिएक्ट कर रहें हैं. देखें कुछ लोगों के ट्वीट्स...
मनोज मुंतशिर हटाएंगे डायलॉग्स
मनोज मुंतशिर ने 18 जून को ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने फैसला लिया है कि वह फिल्म के डायलॉग को बदल देंगे.
फिल्म का कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को महज 10.80 करोड़ का कलेक्शन किया इसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 247.90 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद नंबरों में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.
यह भी पढ़ें: