Adipurush Fees: 'आदिपुरुष' के लिए प्रभास ने वसूली मोटी फीस, कृति सेनन और सैफ अली खान ने भी लिए इतने करोड़ चार्ज
Adipurush Cast Salary: 12 जनवरी 2023 को प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. मोटे बजट की इस फिल्म के लिए स्टारकास्ट कितनी फीस ले रहे हैं चलिए बताते हैं आपको.
Adipurush Fees Star Cast Fees: ओम राउत (Om Raut) की बहुचर्चित फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) काफी समय से चर्चा में है. मोटे बजट की इस फिल्म में साउथ के सुपरहिट एक्टर प्रभास (Prabhas) नजर आएंगे. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था जिस पर दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई. फिल्म में प्रभास 'राम', कृति सेनन 'जानकी' और सैफ अली खान 'रावण' की भूमिका में नजर आएंगे. क्या आप जानते हैं फिल्म में अपने किरदारों के लिए ये सितारे कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं.
आदिपुरुष के लिए प्रभास ने ली मोटी फीस:
फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' की सफलता के बाद से ही प्रभास ने अपनी फीस में इजाफा कर लिया था. 'आदिपुरुष' के लिए उन्होंने मेकर्स के सामने 100 रुपये फीस की डिमांड रख दी थी और फिर उनकी इस डिमांड को पूरा भी किया गया. फिल्म में वो राम की भूमिका में नजर आएंगे. प्रभास इस फिल्म के सबसे महंगे एक्टर हैं.
आदिपुरुष के लिए जानें सैफ अली खान और कृति सेनन की फीस:
फिल्म में प्रभास के अपोजिट कृति सेनन नजर आने वाली हैं जोकि जानकी का रोल प्ले कर रही हैं. कृति इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये की फीस ले रही हैं. वहीं राम के बाद फिल्म में रावण का किरदार भी काफी चर्चा में है जिसे सैफ अली खान प्ले कर रहे हैं. हालांकि टीजर देखने के बाद उनके लुक पर काफी खिल्ली उड़ी है लेकिन आपको बता दें इस फिल्म के लिए वो 12 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं. प्रभास के बाद सबसे ज्यादा फीस लेने वाले वो दूसरे एक्टर हैं.
फिल्म में सनी सिंह (Sunny Singh) भी नजर आने वाले हैं. वो 'आदिपुरुष' (Adipurush) में लक्ष्मण' का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के लिए वो 1.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. वहीं सोनल चौहान को 50 लाख रुपये दिए गए हैं. आपुको बता दें, 450 करोड़ के बजट में बन रही 'आदिपुरुष' (Adipurush) को टुडी, थ्रीडी, थ्रीडी आईमैक्स जैसे फॉर्मेट में एक साथ दर्जन भर भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. 12 जनवरी 2023 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: