Adipurush: '90 सेकेंड के टीजर पर पूरी फिल्म को नहीं कर सकते जज', ट्रोलिंग पर बोले फिल्म एडिटर आशीष म्हात्रे
Adipurush: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर जब रिलीज हुआ था तब काफी ट्रोल किया गया था. वहीं एक इंटरव्यू में फिल्म के एडिटर ने खुलासा किया कि ट्रोलिंग से टीम काफी सदमें में थी.
Adipurush TeaserTrolling: प्रभास और कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर काफी बज बना हुआ है. वहीं हाई एक्सपेक्टेशन के बीच फिल्म का टीज़र पिछले साल लॉन्च किया गया था. हालांकि 1 मिनट 47 सेकंड का टीजर वीडियो ऑडियंस को इम्प्रेस करने में पूरी तरह फेल रहा था और काफी ट्रोल भी किया गया था. वहीं ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' अब जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के एडिटर आशीष म्हात्रे ने ये माना कि ट्रोलिंग ने टीम को काफी प्रभावित किया था.
फिल्म 90 सेकेंड के टीजर से बहुत आगे है
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में फिल्म के एडिटर आशीष म्हात्रे ने ये भी भरोसा दिया कि फिल्म उस 90 सेकंड के टीज़र से बहुत आगे है. आशीष ने 'धारावी बैंक', 'गांधी टॉक्स', कुछ मराठी फिल्मों और अब 'आदिपुरुष' जैसे प्रोजेक्ट पर फिल्म एडिटर के रूप में काम किया है. आशीष ने पूरी ट्रोलिंग के बारे में बात की. आशीष ने कहा, "जब टीज़र रिलीज़ होने के बाद ट्रोलिंग का शिकार हुआ तो पूरी टीम सदमे में थी क्योंकि हमने इस तरह के रिव्यू की कभी उम्मीद नहीं की थी. हालांकि डायरेक्टर ओम राउत का विजन बहुत क्लियर था. जब उन्होंने कैरेक्टर्स के साथ हमें फिल्म के बारे में बताया तो वह इस बारे में बहुत क्लियर थे कि वह क्या चाहते हैं."
आशीष आगे कहते है, “ फिल्म में ओम राउत ने कहानी के उन सभी पहलुओं का खास ध्यान रखा है जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते थे. वह ऐसा कभी नहीं करना चाहते थे लेकिन उन्होंने दुनिया को बदल दिया और उन्होंने इसे इस तरह से बनाया है जो युवाओं को पसंद आएगा."
View this post on Instagram
क्यों ट्रोल हुआ था 'आदिपुरुष' का टीजर
आशीष आगे कहते हैं, "हो सकता है कि हम जो कुछ भी बताना चाहते थे वह दर्शकों तक नहीं पहुंच पाया. दो संभावनाएं हैं एक यह है कि हमने जो दुनिया बनाई है उसकी दर्शकों को उम्मीद नहीं थी क्योंकि वे राम और सीता को उस पुराने नीरस रूप में देखने के आदी थे और उम्मीद कर रहे थे कि 'आदिपुरुष' भी इसी तर्ज पर होगी. दूसरा कारण हो सकता है कि ज्यादातर लोगों ने टीज़र के 3डी वर्जन को नहीं देखा उन्होंने इसे अपने मोबाइल फोन पर देखा. इसलिए जब कुछ लोगों ने टीज़र को फिर से 3डी में देखा, तो उन्होंने अपने विचार बदल दिए. मोबाइल पर टीज़र ने उन्हें एक अलग धारणा दी. उनमें से कई ने टीज़र के 3डी वर्जन को देखने के बाद अपने शब्दों और रिव्यू को वापस ले लिया."
कृति और प्रभास की जोड़ी लगी है शानदार
बता दें कि कृति सेनन और प्रभास फिल्म में सीता और भगवान राम के रूप में दिखाई देंगे और उनकी जोड़ी को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है. यहां तक कि उनके एक दूसरे को डेट करने की अफवाह भी है. वहीं आशीष भी उनसे प्रभावित हैं और उन्होंने कहा, "मैं समझा नहीं सकता कि वे स्क्रीन पर कितने सुंदर दिखते हैं. कई इमोशनल सीन हैं जिनसे दर्शक जुड़ेंगे और कृति और प्रभास इसे और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं."