'Adipurush' Leaked On Youtube: प्रभास और कृति स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' अभी सिनेमाघरों में चल रही है. भारी विवादों के बीच भी फिल्म की स्क्रीनिंग अब तक चल रही है, हालांकि फिल्म की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं. दरअसल अब फिल्म के ऑनलाइन लीक होने का मामला सामने आया है. बता दें कि इससे पहले फिल्म ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई थी और अब फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.
फिल्म 'आदिपुरुष' के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर लीक होने की खबर सामने आई है. न्यूज18 के मुताबिक फिल्म एचडी क्वालिटी में यूट्यूब पर देखने के लिए उपलब्ध थी और कुछ ही समय में इसे 2.3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था. हालांकि अब फिल्म यूट्यूब पर अवेलेबल नहीं है क्योंकि ओनर ने इसे अब साइट से डिलीट कर दिया है.
फिल्म को लेकर विवाद अब भी जारी
बता दें कि ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' को अपने डायलॉग्स और कैरेक्टर्स के लुक्स को लेकर काफी विवाद का सामना करना पड़ा है. हालांकि विवाद के चलते मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग्स में बदलाव किए, इसके बावजूद फिल्म को लेकर लोगों का विरोध खत्म नहीं हुआ. हाल ही में फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करते हुए ये बात मानी है कि फिल्म की वजह से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है.
मनोज मुंतशिर ने मांगी थी माफी
मनोज मुंतशिर ने लिखा, “मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त माफी मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!' महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज हुई थी और 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
ये भी पढ़ें: Saira Banu को याद आए पुराने पल, थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा- '22 इंच की वेस्टलाइन वाले दिन गए, ओह...'