Adipurush Box Office Collection: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को ऑडियन्स और क्रिटिक दोनों के ही खराब रिव्यू मिले हैं. इस फिल्म ने पहले दिन तो अच्छा बिजनेस किया था लेकिन फिर कलेक्शन में गिरावट हो गई. 500 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म को अपना बजट पूरा करने में भी मुश्किल हो रही है. प्रभास की फिल्म बहुत कम कलेक्शन पर ही सिमट कर रह गई है.


प्रभास और कृति की आदिपुरुष ने एडवांस बुकिंग से ही शानदार कमाई कर ली थी. फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन करीब 37 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. ये ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म थी. शाहरुख खान की पठान और केजीएफ 2 के बाद आदिपुरुष ने ही अपनी जगह बनाई है.


आदिपुरुष का लाइफटाइम कलेक्शन
प्रभास की आदिपुरुष पहले तीन दिन तो अच्छा बिजनेस किया था लेकिन चौथे दिन से फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई थी. कलेक्शन में 75 प्रतिशत की गिरावट आई थी. मंडे को इस फिल्म ने 7.25 करोड़ का बिजनेस किया था. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का हिंदी कलेक्शन लाइफटाइम 143 करोड़ है. ये फिल्म 143 करोड़ पर सिमट कर रह गई है. ये हिंदी भाषा का कलेक्शन है. ये कलेक्शन रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार से भी कम है.


वर्ल्डवाइड इस फिल्म को 20-22 करोड़ मिला है. जिसके बाद थिएटर से इस फिल्म ने दुनियाभर में 170 करोड़ कमा लिया है. इसके बाद नॉन थिएट्रिकल राइट्स की बात करें तो ये करीब 120-150 करोड़ में बिकेंगे. जिसके बाद टोटल 320 करोड़ ही फिल्म रिकवर कर पाएगी और करीब 200 करोड़ के लॉस में जाएगी.


आदिपुरुष की बात करें तो ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के साथ सनी सिंह, सैफ अली खान और देवदत्त नाग अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में डायलॉग और किरदार को लेकर विवाद हुआ है. जिसके बाद फिल्म को बैन करने की मांग उठ गई थी.


ये भी पढ़ें: राजीव सेन से तलाक के बाद ब्रेकअप सॉन्ग पर डांस करती दिखीं चारू असोपा, यूजर्स बोले- 'बकवास बंद करो'