Adipurush Controversy: 'आदिपुरुष' को लेकर अब नेपाल में हुआ विवाद, बैन के डर से मेकर्स ने फिल्म से हटाया ये डायलॉग
Adipurush Movie: काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने एलान किया है कि अगर आदिपुरुष में से सीता के गलत जन्मस्थान की 'गलती' को ठीक सही नहीं की गई तो राजधानी में किसी भी इंडियन फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी
![Adipurush Controversy: 'आदिपुरुष' को लेकर अब नेपाल में हुआ विवाद, बैन के डर से मेकर्स ने फिल्म से हटाया ये डायलॉग Adipurush makers removed dialogue of Sita bharat ki beti hai after Kathmandu mayor Balen Shah tweet Adipurush Controversy: 'आदिपुरुष' को लेकर अब नेपाल में हुआ विवाद, बैन के डर से मेकर्स ने फिल्म से हटाया ये डायलॉग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/839803c912f11b153f60d9c4592f84e61686878459791646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adipurush Controversy: कृति सेनन और प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष आज (16 जून) रिलीज होने जा रही है. फिल्म अपने ट्रेलर रिलीज से ही दर्शकों के विरोध का सामना कर रही है. पहली बार रिलीज किए गए ट्रेलर में हनुमान जी को चमड़ा पहनाने से लेकर नए ट्रेलर में सीताहरण के सीन्स को गलत तरीके से दिखाने तक फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा है.
फिल्म आदिपुरुष के कुछ सीन्स का जहां अब तक भारत में विरोध हुआ तो वहीं अब जब फिल्म अपनी रिलीज के बेहद करीब आ गई है तब नेपाल में भी इसका विरोध शुरू हो गया है. दरअसल काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह ने 15 जून को ये एलान कर दिया है कि अगर फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने अपनी फिल्म आदिपुरुष में से सीता के जन्मस्थान के बारे में की गई 'गलती' को ठीक नहीं किया तो राजधानी में किसी भी इंडियन फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी.
बालेन शाह ने दिया था तीन दिन का वक्त
बालेन शाह ने नेपाली में ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब तक साउथ इंडियन फिल्म 'आदिपुरुष' में शामिल 'जानकी भारत की बेटी है' का नारा जो न सिर्फ नेपाल में बल्कि भारत में भी सच है, तब तक कोई भी हिंदी फिल्म काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी में चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसे ठीक करने के लिए 3 दिन का वक्त दिया गया है. माता सीता की जय.'
दक्षिण भारतीय फिल्म ‘आदिपुरुष’मा समावेश ‘जानकी भारतीय छोरी हुन्’ भन्ने सब्द जबसम्म नेपालमा मात्र नभै भारतमा पनि सच्चिदैन तब सम्म काठमाडौ महानगर पालिका भित्र कुनै पनि हिन्दी फिल्म चल्न दिइने छैन ।
— Balen Shah (@ShahBalen) June 15, 2023
यो सच्याउन ३ दिनको समय दिइएको छ ।
माता सीताको जय होस । pic.twitter.com/4VwEhEgOki
नेपाल की इस जगह पर हुआ था सीता का जन्म
बता दें कि इसी सिलसिले में नेपाल के सेंसर बोर्ड ने भी आदिपुरुष की स्क्रीनिंग ना कराने का फैसला किया था. गौरतलब है कि रामायण के मुताबिक माता सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था. हालांकि कहा जा रहा है कि आदिपुरुष से सीता को भारत की बेटी बताने वाले अंश को हटा दिया गया है जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है.
ये भी पढ़ें: कार न होने पर Uorfi Javed को लोग सुनाते थे ताना, संभावना सेठ ने ऐसी की थी एक्ट्रेस की मदद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)