Adipurush Redubbing : निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) ने रिलीज़ के बाद पूरे देश में विवाद छेड़ दिया है. फिल्म के VFX की फजीहत तो शुरू से हो ही रही थी, लेकिन उससे भी ज्यादा इसके डायलॉग ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.फिल्म से जुड़े सभी किरदारों को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. किसी 'राम' के रूप में प्रभास पसंद नहीं आए हैं तो किसी को 'रावण' और 'हनुमान'. इन सभी के साथ 'आदिपुरुष' के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं. कई जगहों पर मनोज मुंतशिर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं. अब इन सारे विरोधों को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक बड़ा फैसला किया है. 


फिल्म में होंगे बदलाव...
फिल्म रिलीज़ होने के महज़ 72 घंटे के अंदर मेकर्स ने इस दोबारा डबिंग करने का फैसला किया है. बल्कि कुछ डायलॉग्स की रीडबिंग तो शुरू भी चुकी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक सोर्स ने बताया है कि 'विरोध प्रदर्शन के बाद कुछ डायलॉग्स को दोबारा लिखा जा रहा है और फिर से डबिंग करने का काम शुरू हो चुका है. नए डायलॉग्स के साथ फिल्म का नया वर्जन अगले 3 दिन में बड़े पर्दे तक पहुंच जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि इन बदलावों को लोग नोटिस करेंगे और फिर अपना फीडबैक देंगे.'


मनोज मुंतशिर ने मांगी सुरक्षा
जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच राइटर मनोज मुंतशिर ने अपने लिए पुलिश से सुरक्षा मांगी है. राइटर का कहना है कि वो इस वक्त खतरे में हैं.मनोज मुंतशिर की अर्जी पर मुंबई पुलिस विचार करेगी और उन्हें सुरक्षा देने पर जल्द फैसला लेगी.






ताबड़तोड़ कमाई कर रही फिल्म...
तमाम विवाद के बीच भी फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही है. कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि फिल्म ने 3 दिन में 340 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.






ये भी पढ़ें :'रामायण के साथ ये भयानक मजाक', Adipurush देखकर भड़के 'शक्तिमान', Prabhas के लिए भी कह दी चुभने वाली बात!