Adipurush Motion Poster: अक्षय तृतीया पर आदिपुरुष का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, कुछ सेकंड का वीडियो देख आ जाएगी 'बाहुबली' की याद
Adipurush Motion Poster: अक्षय तृतीया के खास मौके पर फिल्म आदिपुरुष का मोशन पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. इसके साथ एक म्यूजिक क्विप भी शेयर किया गया है.
![Adipurush Motion Poster: अक्षय तृतीया पर आदिपुरुष का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, कुछ सेकंड का वीडियो देख आ जाएगी 'बाहुबली' की याद Adipurush Makers Unveil Poster Of Prabhas of Lord Shri Ram on Akshaya Tritiya Adipurush Motion Poster: अक्षय तृतीया पर आदिपुरुष का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, कुछ सेकंड का वीडियो देख आ जाएगी 'बाहुबली' की याद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/ec3a6d3f1f41c64e94a99a31a256689a1682142647713587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adipurush Motion Poster: अक्षय तृतीया के खास मौके पर प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का मोशन पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. मेकर्स ने इस पोस्टर को 5 विभिन्न भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में 'जय श्री राम' का एक शानदार ऑडियो क्लिप रिलीज किया है. जिसे अजय-अतुल ने बनाया है. इस फिल्म का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है और इस पोस्टर के आने के बाद से ही सुबह से ट्विटर पर आदिपुरुष ट्रेंड कर रहा है.
पोस्टर में प्रभास को देख आई बाहुबली की याद
इस क्लिप के साथ प्रभास का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है. जिसमें उन्हें देख सुपरहिट फिल्म बाहुबली की याद आ रही है. इस पोस्टर में प्रभास को भगवान राम के लुक में देखा जा सकता है. उनके हाथ में तीर-कमान भी दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही क्लिप में सुनाई दे रहा म्यूजिक काफी दिलचस्प है. इस ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रहा है, 'तेरे ही भरोसे हैं हम, तेरे ही सहारे. दुविधा की घड़ी में ये मन तुझको ही पुकारे. तेरे ही बल से है बल हमारा, तू ही करेगा, मंगल हमारा. मंत्रों से बढ़के तेरा नाम, जय श्री राम राजा राम.' इस मोशन पोस्टर को यूके क्रिएशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
జై శ్రీరామ్ 🏹
— UV Creations (@UV_Creations) April 22, 2023
If you can't visit the Char Dhaam,
Just chant the name of Prabhu Shri Ram.
Jai Shri Ram 🙏🏻#JaiShriRam lyrical motion poster out now!
Telugu: https://t.co/NRBMx9OZKK
Hindi: https://t.co/RB0fiFcNyG#Adipurush #Prabhas @omraut #SaifAliKhan @kritisanon pic.twitter.com/p2fHjum7AZ
भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे प्रभास
ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में प्रभास लीड रोल प्ले करेंगे. वो इस फिल्म में भगवान राम का रोल प्ले करने जा रहे हैं. वहीं फिल्म में कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह भी हैं. फिल्म की रिलीज की बात करें तो ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इसी साल 16 जून को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है. मोशन पोस्टर को देख इसे बाहुबली की तरह बहुत बड़े लेवल पर बनाए जाने का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और शायद ये मोशन पोस्टर देख उनका इंतजार और बढ़ जाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)