Adipurush: फिल्म 'आदिपुरुष' अपने रिलीज के बाद से ही आलोचना का शिकार हो रही है. फिल्म के डायलॉग, VFX, कैरेक्टर्स को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही हैं. अब फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला पर फिल्म का एक डायलॉग चुरा कर लिखने का आरोप लग रहा है.


फिल्म से हनुमान के एक डायलॉग “कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की” बहुत वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि हनुमान जैसे किरदार से ऐसे डायलॉग बुलवाना बिल्कुल भी शोभा नहीं देता. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मशूहर कवि कुमार विश्वास एक इवेंट में कुछ ऐसा ही डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं.


अनारकली ऑफ आरा और शी (नेटफ्लिक्स सीरीज) के मेकर और फिल्ममेकर अविनाश दास ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर कुमार विश्वास का यह वीडियो शेयर किया और लिखा- कुकवि मनोज मुंतशिर शुक्ला ने यह तय कर लिया है कि वह कुछ भी मौलिक नहीं रचेगा। पहले से रचे हुए की चोरी करता रहेगा। 2017 में थाइलैंड के एक मैनेजमेंट कॉलेज के शो में हंसी हंसी में जो बात 
@DrKumarVishwas
 ने की थी, उसे #Adipurush में हनुमान की ज़बान पर एमएमएस (म. मु. शु.) ने यूं का यूं चिपका दिया। एक धिक्कार तो बनता ही है इस चोरी पर!


[हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या… सबूत के तौर पर शो का ये क्लिप देखिए!]


 






इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक कथावाचक का भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथावाचक एक प्रसंग के रूप में इस लाइन को लोगों को सुना रहे हैं. 


 






यह सब देख पब्लिक सोशल मीडिया पर मनोज मुंतशिर और आदिपुरुष के मेकर्स को खूब ट्रोल कर रही है. देखें, यूजर्स का रिएक्शन.


 














हालांकि इस आरोप पर मनोज का कोई रिएक्शन नहीं आया है और न ही यह कंफर्म हो पाया है कि उन्होंने यह डायलॉग कहां से लिया है. सच्चाई चाहे कुछ भी हो, लेकिन यह फिल्म अपने को ट्रोलिंग से बचा नहीं पा रही है. रिलीज के पहले से ही इस फिल्म पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं और कहा जा रहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल मचाएगी. फिल्म का कलेक्शन भले ही अच्छा हो रहा हो, लेकिन लोगों के मुंह से इस फिल्म को लेकर कुछ खास प्रतिक्रिया सुनने को नहीं मिल रही.


यह भी पढ़ें: 


Adipurush: आदिपुरुष में रावण के किरदार को लेकर भड़के प्रेम सागर, बोले- '50 साल तक भी रामानंद सागर जैसी रामायण...'