Adipurush Release Live: 'आदिपुरुष' के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, रिलीज के चंद घंटों बाद ऑनलाइन लीक हुई प्रभास-कृति की फिल्म
Adipurush Movie Live: ‘आदिपुरुष’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर काफ बज देखने को मिल रहा है. फिल्म से जुड़ी पल-पल की अपडेट की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए.
LIVE
Background
Adipurush Movie Release Live: प्रभास और कृति सेनन स्टारर ‘आदिपुरुष’आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का फीवर ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हुई है. दिल्ली और मुंबई में तो ‘आदिपुरुष’ के टिकट बेहद महंगे बिके हैं. ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फिल्म एपिक रामायण की सिनेमाई एडेप्टेशन है.
‘आदिपुरुष’ के ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन की उम्मीद
‘आदिपुरुष’ को लेकर जो बज है उसे देखते हुए लग रहा है कि ये ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. कहा जा रहा है किओम राउत की फिल्म रिलीज के पहले दिन 40 से 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताहित मेकर और फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने कहा, "ऑडियंस ने नए और रिवाइज्ड ट्रेलर को पसंद किया है. यह हमारी लीजेंडरी एपिक रामायण पर बेस्ड है. यह एक फैमिली फिल्म है, मैं एक बड़ी ओपनिंग की उम्मीद कर रहा हूं जो सभी भाषाओं को मिलाकर 45 और 50 करोड़ (या शायद ज्यादा) के बीच हो सकती है."
आदिपुरुष एपिक रामायण पर बेस्ड है
'आदिपुरुष' एपिक रामायण पर आधारित पौराणिक ड्रामा है. इस फिल्म को पहले 400 करोड़ के बजट में तैयार किया जाना था लेकिन बाद में इसके वीएफएक्स को बेहतर बनाने के लिए इसका बजट बढ़ा दिया गया और ये फिल्म अब 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार हुई है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें प्रभास को राघव और कृति सेनन को जानकी के रूप में दिखाया गया है. आदिपुरुष में सैफ ने लंकेश की भूमिका निभाई है. वहीं लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह, बजरंग के रूप में देवदत्त नाग, मेघनाथ के रूप में वत्सल सेठ नजर आएंगे. फिल्म में सोनल चौहान और तृप्ति तोरदमल का भी अहम रोल है.
आदिपुरुष भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस और ओम राउत द्वारा निर्देशित है. यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- बेटियों ने Karanvir Bohra और पत्नी टीजे सिद्धू को कमरे में कर दिया बंद, यूजर्स बोले- घोर कलयुग
साउथ के इस डायरेक्टर ने 'आदिपुरुष' की तारीफ की
आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिला है. वहीं साउथ के फेमस डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने ट्वीट कर प्रभास की फिल्म की तारीफ की है.
Hearing all great stuff about #adipurush. The epic is an fantastic VFX wonder truly made in india. It’s got divine power. Congratulations 🤝 #bhushankumar @omraut @PrabhasRaju
— Sandeep Reddy Vanga (@imvangasandeep) June 16, 2023
'आदिपुरुष' खराब वीएफएक्स को लेकर हुई ट्रोल
'आदिपुरुष' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिला है. कई लोगों ने जहां 'आदिपुरुष' की तारीफ की है तो कई ने इसके खराब वीएफएक्स को लेकर काफी ट्रोल किया है.
'आदिपुरुष' रिलीज के चंद घंटों में हुई लीक
प्रभास -कृति सेनन की फिल्म की रिलीज हुए कुछ घंटे ही हुए हैं कि ये फिल्म पायरेटेड वेबसाइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है. इस खबर से मेकर्स क बड़ा झटका लगा है. हिंदू एपिक रामायण पर बेस्ड ओम राउत के डायरेक्शन में बनी पायरेसी का शिकार बनने वाली लेटेस्ट फिल्म बन गई है. ये फिल्म रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, मूवीरुल्ज़ और कई ऑनलाइन पायरेसी वेबसाइटों पक ऑनलाइन मौजूद है. 'आदिपुरुष' पूरी फिल्म न केवल देखने के लिए बल्कि डाउनलोड करने के लिए भी ऑनलाइन लीक हो गई है.
प्रभास के फैंस ने 'आदिपुरुष' के पोस्टर के साथ निकाली बैलगाड़ी रैली
‘आदिपुरुष’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. एक्टर प्रभास के फैंस ने आदिपुरुष के एक बड़े से पोस्टर के साथ आंध्र प्रदेश के येम्मिगनूर में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए बैलगाड़ी रैली भी निकाली
View this post on Instagram
‘आदिपुरुष’ को वर्ल्ड वाइड 6000 से ज्यादा स्क्रीन पर किया गया है रिलीज
‘आदिपुरुष’ को वर्ल्ड वाइड में 6000 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज़ किया गया है और इनमें से लगभग 4000 स्क्रीन भारत में हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स ने 16 जून को फिल्म की रिलीज के पहले दिन 40 से 50 करोड़ रुपये तक की बंपर ओपनिंग की भविष्यवाणी की है.
View this post on Instagram