Adipurush Release Live: 'आदिपुरुष' के धड़ल्ले से बिक रहे बेहद महंगे टिकट, कई जगह फर्स्ट डे फर्स्ट शो हो चुके हैं हाउसफुल!
Adipurush Movie Release Live: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.
500 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले ही शानदार कमाई कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रभास-कृति की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने अपने म्यूजिक, सेटेलाइट और अन्य डिजिटल राइट्स को बेचकर 432 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग ने मेकर्स को खुश कर दिया है. शनिवार शाम को मेकर्स ने एडवांस बुकिंग चालू की थी. वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की इस फिल्म ने पहले ही दिन एडवांस बुकिंग में 2 से 5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया था. फिल्म के रिलीज के पहले ही इसके करोड़ो की कमाई करने का अनुमान है.
प्रभास-कृति स्टारर 'आदिपुरुष' का रन टाइम 2 घंटे 59 मिनट है. इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड से यू सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म को 500 करोड़ के भारी भरकम बडट में बनाया गया है.
ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज़ के लिए तैयार है. फिल्म के लीड स्टार कृति सेनन और प्रभास फिलहाल इसके प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कृति से पूछा गया कि प्रभास के साथ काम करना कैसा रहा. इसके जवाब में कृति ने प्रभास को 'अविश्वसनीय रूप से जमीन से जुड़ा, गर्मजोशी और रिस्पेक्टेबल' इंसान बताया. इसके साथ की कृति ने ये भी कहा कि उनकी आंखें बहुत एक्सप्रेसिव हैं और एक शांत आचरण' है.
ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह के लीड रोल वाली ये पौराणिक फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है. फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है जिसे देखते हुए फिल्म के शानदार कमाई करने की उम्मीद है.
'आदिपुरुष' सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को दस्तक दे रही है. वहीं इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थिएटर में रिलीज होने के 50 दिन बाद प्रभास-कृति की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'आदिपुरुष' के मेकर्स की ओटीटी प्लेटफॉर्म से 250 करोड़ रुपये की भारी-भरकम डील हुई है.
बैकग्राउंड
Adipurush Movie Release Live: प्रभास और कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ को लेकर ऑडियंस में सुपर एक्साइटमेंट हैं. ‘आदिपुरुष’ एपिक रामायण का बड़े बजट का फीचर एडेप्टेशन है. इस मल्टीलिंगुअल पीरियड गाथा को 16 जून 2023 को दुनिया भर में 3डी में रिलीज किया जाएगा. वहीं इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेकरार हो रहे हैं.
बेहद महंगे बिक रहे हैं आदिपुरुष’ के टिकट
फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल जा रहे हैं और दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में टिकट 2000 तक में बिक रहे हैं.
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ थिएटर सीटें पहले दिन के शो के लिए भी 2000 रुपयों में बिक रही हैं. दिल्ली के पीवीआर में: वेगास लक्स, द्वारका में 2000 के टिकट पहले ही बिक चुके हैं और पीवीआर सेलेक्ट सिटी वॉक (गोल्ड) में 1800 रुपये में टिकट बिक चुके हैं. नोएडा में पीवीआर गोल्ड लॉजिक्स सिटी सेंटर पर 1650 रुपये तक के टिकट उपलब्ध हैं. फ्लैश टिकट पीवीआर गोल्ड लॉजिक्स सिटी सेंटर पर 1150 रुपये में अवेलेबल है. हालांकि कुछ थिएटरों में लगभग 250 रुपये के सस्ते टिकट भी उपलब्ध हैं.
वहीं मुंबई में मैसन पीवीआर: लिविंग रूम, लक्स, जियो वर्ल्ड ड्राइव, बीकेसी में सभी शो के लिए टिकट 2000 रुपये में बिक रहे हैं. कोलकाता और बैंगलोर में भी कुछ ऐसा ही हाल हैं लेकिन चेन्नई और हैदराबाद में टिकट बहुत सस्ते में अवेलेबल हैं.
'आदिपुरुष' में प्रभास और कृति राम और सीता के रोल में आएंगे नजर
'आदिपुरुष' में प्रभास और कृति सेनन ने राम और सीता का रोल प्ले किया है. फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत द्वारा किया गया है. फिल्म में सनी सिंह, देवदत्त नाग और सैफ अली खान भी अहम भूमिका प्ले कर रहे हैं.संस्कृत एपिक रामायण से एडेप्टेड 'आदिपुरुष' को टी-सीरीज़ और रेट्रोफाइल्स ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये है. अपकमिंग मायथलॉजिकल फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 54 मिनट है.
ये भी पढ़ें: -Adipurush Advance Booking: रिलीज से पहले ही 'आदिपुरुष' मचा रही धमाल, एडवांस बुकिंग में कमा लिए इतने करोड़
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -