(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Adipurush Release Live: ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर सकती है 'आदिपुरुष', फिल्म रिलीज़ से पहले दिखी फैंस की ऐसी दीवानगी
Adipurush Movie Release Live: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करने की उम्मीद है.
LIVE
Background
Adipurush Movie Release Live: प्रभास और कृति सेनन स्टारर ‘आदिपुरुष’ को लेकर ऑडियंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. दिल्ली और मुंबई में तो ‘आदिपुरुष’ के टिकट दो हजार रुपये तक के बिक कर रहे हैं. वहीं कई जगहों पर फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल हो चुके हैं. ऐसे में ‘आदिपुरुष’ के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फिल्म एपिक रामायण की सिनेमाई एडेप्टेशन है. कई भाषाओं में रिलीज होने वाली ये पीरियड गाथा 16 जून 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में 3डी प्रिंट में रिलीज की जाएगी.
पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है 'आदिपुरुष’
'आदिपुरुष' का रिलीज से पहले काफी बज देखने को मिल रहा है और इसके बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी संभावना है. 16 जून को रिलीज के पहले दिन ये फिल्म 40 से 50 करोड़ का शुरुआती कलेक्शन कर सकती है.'आदिपुरुष' महाकाव्य रामायण से इंस्पायर है और इसमें प्रभास को राघव (भगवान श्री राम), कृति को जानकी (माता सीता) और सैफ को रावण के रूप में देखा दिखाया गया है. यह ओम राउत द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने पहले अजय देवगन-स्टारर तानाजी: द अनसंग वॉरियर का निर्देशन किया था.
'आदिपुरुष' को मिला है यूए सर्टिफिकेट
'आदिपुरुष' को हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है. इन भाषाओं के साथ ही इसे तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब किया गया है. फिल्मको U/A सर्टिफिकेट दिया गया है और इसका रनटाइम 2 घंटे 59 मिनट है.
कितनी स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी 'आदिपुरुष'
आदिपुरुष के साल की सबसे बड़ी रिलीज होने की संभावना है.इसी के साथ इसे हिंदी में कम से कम 4 हजार स्क्रीन और सभी भाषाओं में 6 हजार 200 स्क्रीन पर रिलीज़ करने की उम्मीद है.बता दें कि ये फिल्म 2डी और 3डी में रिलीज हो रही है. वहीं आईमैक्स स्क्रीन्स को ‘द फ्लैश’ द्वारा बुक किए जाने की वजह से आदिपुरुष की आईमैक्स रिलीज कैंसिल कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: -Katrina Kaif Vicky Kaushal: ढलती शाम के आगे एक दूजे में खोए दिखे विक्की-कैटरीना, कपल की केमिस्ट्री पर फैंस ने हारा दिल
Adipurush के लिए फैंस की दीवानगी!
प्रभास की 'आदिपुरुष' कुछ घंटों बाद यानी 16 जून को रिलीज़ होने वाली है. उससे पहले प्रभास के लेकर फैंस की दीवानगी की झलक साफ देखी जा सकती है. एक्टर के चाहने वालों ने थिएटर के सामने फूलों से लदा हुआ कटआउट बना दिया है.
आमिर खान ने ‘आदिपुरुष’ को रिलीज से पहले दी शुभकामनाएं
ओम राउत की बड़े बजट की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिल्वर स्क्रीन रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रभास, कृति सेननन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म काफी चर्चा में है और ऐसा लगता है कि यह सिर्फ दर्शकों के लिए ही नहीं है बल्कि फिल्म इंडस्ट्री भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड है. बता दें कि हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल आईजी हैंडल से ‘आदिपुरुष’ की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर सूनामी ला सकती है ‘आदिपुरुष’?
‘आदिपुरुष’ की ओपनिंग बेहद शानदार लग रही है. प्रभास और कृति सेनन स्टारर के लिए लेटेस्ट एडवांस बुकिंग नंबर जारी किए हैं जिसके मुताबिक फिल्म अपने वीकेंड शो के लिए पहले ही 4.7 लाख से ज्यादा टिकट बेच चुकी है. मल्टीप्लेक्स में ‘आदिपुरुष’ की अब तक की टिकट बिक्री की डिटेल्स शेयर करते हुए, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने नंबर्स को ट्वीट करते हुए 'बॉक्स ऑफिस सुनामी लोडिंग' का प्रिडिक्शन किया है. बता दें कि आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होगी.
#Adipurush *advance booking* status at *national chains* [#PVR and #INOX]… Update till Thursday, 11 am… Note: #Hindi and #Telugu versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 15, 2023
Total tickets sold for *Weekend 1* [#PVR + #INOX ]: 4,79,811
Note: #Cinepolis ticket sales are awaited.#BO Tsunami loading 🔥🔥🔥
⭐️… pic.twitter.com/CyVOv2V5K1
#Adipurush revenue from non-national chains as well as mass venues [multiplexes as well as single screens] will be MASSIVE… ALSO, #SouthIndia [#Telangana and #AndhraPradesh specifically] will be HUMONGOUS. pic.twitter.com/BfjNDMwj3K
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 15, 2023
‘आदिपुरुष’ का पहला टीजर हुआ था ट्रोल
हिंदू महाकाव्य रामायण पर बेस्ड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है और इसमें प्रभास भगवान राम और कृति सेनन जानकी के किरदार में हैं. फिल्म का पहला टीजर पिछले साल दशहरे के दौरान अयोध्या में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया था. हालाँकि, इसके वीएफएक्स को नेटिज़न्स ने काफी ट्रोल किया था. जिसके बाद निर्माताओं ने एक मोटी रकम को इंवेस्ट कर फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स पर फिर से काम किया, जिससे आदिपुरुष अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है.
इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है 'आदिपुरुष’
प्रभास और कृति सेनन स्टार फिल्म ‘आदिपुरुष’ पहले 400 करोड़ के बजट में बनाई जानी थी लेकिन बाद में इसका बजट बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया गया. ये फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है.
View this post on Instagram