2023 Upcoming Film List: आने वाले नए साल 2023 में बॉलीवुड के यश दासगुप्ता, दिव्या खोसला कुमार, मीजान जाफरी, पर्ल पुरी, प्रिया प्रकाश वारियर,अनुपम खेर, सई मांजरेकर, इला अरुण, गुरु रंधावा, परितोष त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव,रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना , परिणीति चोपड़ा ,प्रभास, सैफ अली खान, कृति सनोन,राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका, शरद केलकर,रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी, धर्मेंद्र, जया बच्चन और गरिमा अग्रवाल, इन सितारों की फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है. ये रही उन फिल्म की लिस्ट.
1. फिल्म: ''यारियां 2''
फिल्म ''यारियां 2'' (Yaariyan 2) को राधिका राव, विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया है, अगर फिल्म की कहानी की बात करे तो , ये एक मजेदार फैमिली ड्रामा है जिसमें यश दासगुप्ता, दिव्या खोसला कुमार, मीजान जाफरी, पर्ल पुरी, प्रिया प्रकाश वारियर और अनश्वर राजन एक साथ इतने सितारे नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म 23 मई, 2023 को सिनेमाघरों में लगने के लिए पूरी से तैयार है. यारियां 2, जो 2014 की फिल्म यारियां का सीक्वल है.इस बात की जानकारी टी-सीरीज, आयुष माहेश्वरी और कृष्ण कुमार ने दिया हैं.
2. फिल्म: ''कुछ खट्टा हो जाए''
हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म ''कुछ खट्टा हो जाए'' (Kuch Khattaa Ho Jaay)आने वाले साल में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है, इस फॅमिली कॉमेडी फिल्म को डायरेक्ट जी. अशोक ने किया है और इस फिल्म में अनुपम खेर, सई मांजरेकर, इला अरुण, गुरु रंधावा, परितोष त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव और परेश गनात्रा जैसे बेहद शानदार सितारे नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को बिजनेसमैन से बने फिल्म क्रिएटर अशोक भाटिया मैच फिल्म्स के बैनर तले निर्माण किया गया है वहीं हितेश भाटिया फिल्म में को- प्रड्यूसर है.
3.फिल्म: ''एनिमल''
''एनिमल'' (Animal) फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक गैंगस्टर ड्रामा जो हमें सभी किरदारों के बीच मजबूत और ट्विस्टेड रिलेशनशिप के रूप में उभर कर आता है. जो बाद में हीरो को समाज में ''एनिमल'' बनने की ओर ले जाता है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और परिणीति चोपड़ा एक साथ नजर आने वाले है और इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स , कृष्ण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा और मुराद खेतानी कर रहे है.
4.फिल्म: ''ज़्विगाटो''
कपिल शर्मा, शाहाना गोस्वामी और तुषार आचार्य स्टारर ''ज्विगाटो'' (Zwigato) 2023में सबसे फेमस फिल्मों में से एक है. फिल्म को इस साल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था और ये आने वाले साल में रिलीज होने के लिए तैयार है. नंदिता दास ने इस फिल्म को लिखा है और डायरेक्टर इस फिल्म में कपिल शर्मा एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देने वाले हैं.
कपिल शर्मा के अपोजिट एक्ट्रेस शाहाना गोस्वामी नजर ऐने वाली हैं जो फिल्म में उनकी पत्नी की किरदार को निभाएंगी, जो एक होम मेकर हैं और अपनी इनकम का सपोर्ट करने के लिए पहली बार काम करना शुरू करती हैं. भुवनेश्वर, ओडिशा में सेट से बनी, ये फिल्म महामारी के बाद एक साधारण परिवार के अथक संघर्ष की कहानी को बयां करती है और दिखाती है जीवन जैसा भी हो कड़वा या मीठा पर हर पल खुशी के साथ जीना है. इस फैमिली ड्रामा फिल्म को प्रोड्यूस प्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास ने किया है.
5.फिल्म: ''शहज़ादा''
एक्शन ड्रामा फिल्म ''शहज़ादा'' (Shehzada) को डायरेक्ट रोहित धवन कर रहे हैं और इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सनोन, परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर नज़र आएंगे. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स, हरिका एंड हसीन क्रिएशन्स, गीता आर्ट्स और ब्रैट फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है,हम आने वाले साल में सिनेमाघरों में इस एक्शन फिल्म का आनंद उठा सकते हैं.
6.फिल्म: ''द रेपिस्ट''
''द रेपिस्ट'' (The Rapist)फिल्म को डायरेक्ट अपर्णा सेन ने किया है. वहीं कोंकणा सेन शर्मा ने फिल्म में एक बलात्कार पीड़िता की किरदार निभाई है और अर्जुन रामपाल ने कोंकणा के पति की किरदार निभाई है वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो, फिल्म भारत में लिंग और वर्ग बारे में कई सवाल उठाती है. इस फिल्म का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट, दीपक सहगल, सुच्चंदा चटर्जी और शुभा शेट्टी ने किया है.
7.फिल्म: ''आदिपुरुष''
साल 2023 की सबसे में फिल्म ''आदिपुरुष'' (Adipurush)उन फेंमस फिल्मों में से एक है, जो हमें रामायण की कहानी पर अधारित है और इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास, सैफ अली खान, कृति सनोन और सनी सिंह एक साथ नजर आने वाले है ओम राउत ने इस फिल्म को डायरेकट किया है. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स, ओम राउत, राजेश मोहनन और कृष्ण कुमार कर रहे हैं और 2023 में सिनेमाघरों में ये फिल्म लगते को तैयार है.
8.फिल्म: ''पठान''
फिल्म ''पठान'' में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो , ये मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, इसे यशराज फिल्म्स और एलेक्जेंडर दोस्तल ने प्रोड्यूस किया है, इसके साथ हा सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म ''पठान'' 25 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है.
9.फिल्म: ''एस आर आई''
''एस आर आई'' (S R I) फिल्म में राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका, शरद केलकर एक साथ नजर आएंगे. श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित ये फिल्म हिंदी बायोग्राफिक ड्रामा है. टी-सीरीज़ और निधि परमार ने निर्मित ये फिल्म अगले साल अक्टूबर में रिलीज होने की उम्मीद है.
10.फिल्म: ''रॉकी और रानी की प्रेम कहानी''
''रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani)फिल्म की कहानी की बात करें तो, ये रोम-कॉम जो दक्षिण भारतीय लड़की और उत्तर भारतीय का लड़का है और इन दोनों के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमता है. वहीं इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और अपूर्व मेहता में फिल्म बनी है. फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी, धर्मेंद्र, जया बच्चन और गरिमा अग्रवाल एक साथ नजर आने वाले है. फिल्म आने वाले साल में 2023 में रिलीज होने के लिए तैयार है.