Adipurush Poster Is Copied: साउथ स्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज होने के बाद से फिल्म लगातार विवादों में घिरी है. पहले फिल्म को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा फिर सर्व ब्राह्मण महासभा ने रामायण का इस्लामीकरण करने का आरोप लगाकर फिल्म के निर्देशक ओम राउत को लीगल नोटिस भेज दिया. साथ ही चेतावनी दी की सात दिनों में फिल्म से विवादित दृश्यों को हटाया जाए वरना कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा और अब आरोप लग रहे हैं कि आदिपुरुष का पोस्टर चुराया गया है.
दरअसल, एक एनिमेशन स्टूडियो वानरसेना ने दावा किया है कि आदिपुरुष का पोस्टर चोरी किया गया है. स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर आदिपुरुष के पोस्टर के साथ भगवान शिव का पोस्टर का कोलॉज बनाकर शेयर किया है. स्टूडियो के पोस्टर में भगवान शिव हाथ में धनुष लिए नजर आ रहे हैं. वहीं, 'आदिपुरुष' के पोस्टर में प्रभास ने उसी तरह से धनुष अपने हाथ में लिया हुआ है.
शर्म की बात है टी सीरीज
कोलाज शेयर कर स्टूडियो ने लिखा, "टी सीरीज फिल्म्स, कितने शर्म की बात है. आपको ओरिजनल क्रिएटर को टैग करना चाहिए था, जिसने यह बनाया है." बता दें एनीमेशन स्टूडियो ने अपनी यह पोस्ट डिलीट भी कर दी है. वानरसेना एनीमेशन स्टूडियो के आर्टिस्ट विवेक राम ने LinkedIn पर भी फिल्म मेकर्स पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके आर्टवर्क को फिल्म मेकर्स ने इस्तेमाल किया है.
मेकर्स ने खराब किया मेरा आर्टवर्क
उनका कहना है कि आर्टवर्क का मेकर्स ने खराब किया है. विवेक ने उस दिन के बारे में बताया है, जब फिल्म के पोस्टर को रिलीज किया गया था और जब उन्होंने यह देखा था तो उन्हें काफी खराब महसूस हुआ था. विवेक ने कहा कि पोस्टर रिलीज होने के बाद जब उन्होंने देखा तो उन्हें काफी बुरा लगा. विवेक ने आगे लिखा कि मैं ये देखकर हैरान था. ये मेरी बेहद पुरानी कलाकृति हैं और ये काफी पॉपुलर हुई थी जिसके बाद लोगों ने इसे कॉपी भी किय. मुझे अब ये सब देखने की आदत हो गई है. लेकिन इतने बड़े स्तर पर जब इसे कॉपी किया गया तो मुझे काफी बुरा लगा.
ये मेरे लिए अपमानजनक है
विवेक ने आगे लिखते हैं कि मैं नहीं जानता ये डॉयरेक्टर का फैसला था या प्रोडक्शन कंपनी का लेकिन एक आर्टिस्ट के काम को बेहद खराब तरीके से कॉपी करने की कोशिश की गई है. यह देखकर दुख हो रहा है. बतौर आर्टिस्ट, हम अपने काम में बहुत मेहनत करते हैं, उसमें समय लगाते हैं. कुछ चीजें बनाने में बहुत एनर्जी भी जाती है. हम सोशल मीडिया पर इस तरह के आर्टवर्क को इसलिए शेयर करते हैं, क्योंकि हमें इससे खुशी मिलती है और दुनिया में कुछ नया देखने को मिलता है. लेकिन जिस तरह से इंडस्ट्री ने इसे चुराया है वह अपमान है. यह देखना मेरे लिए काफी शेमफुल रहा है.
बता दें आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं. पोस्टर को अयोध्या में रिलीज किया गया. फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें