Mistake in Adipurush song: ओम राउत (Om Raut) की 'आदिपुरुष' (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. प्रभास (Prabahs), कृति सेनन (Kriti Sanon), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म रामायण पर आधारित है, जिसमें प्रभास भगवान राम, कृति माता सीता और सैफ रावण के रोल में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का गाना 'राम सिया राम 'रिलीज किया था. इस गाने में हनुमान का माता सीता से मिलना और उन्हें राम मुद्रिका देने वाला सीन है. लेकिन इस गाने की एक गलती ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.


राम सिया राम गाने में गलती


रामचरितमानस में यह लिखा है कि जब हनुमान जी अशोक वाटिका में माता सीता को राम मुद्रिका देते हैं तो माता सीता भी अपने गहने का एक टुकड़ा उनको अपनी पहचान के लिए देती हैं. माता सीता उन्हें अपना चूड़ामणि देती हैं और कहती हैं कि इसे प्रभु श्रीराम को दे दीजिएगा. हालांकि 'आदिपुरुष' में यह दिखाया गया है कि माता सीता, हनुमान को अपना चूड़ा देती हैं, जो सोशल मीडिया यूजर्स को गलत लग रहा है.



विजुअल इफेक्ट्स पर भी फिल्म हो रहा ट्रोल


आदिपुरुष के टीजर रिलीज के बाद लोग इसके विजुअल इफेक्ट्स को खराब बताते हुए फिल्म को ट्रोल करने लगे. लोग विजुअल इफेक्ट्स को बचकाना और कार्टून जैसा बता रहे हैं. इसके बाद मेकर्स ने इसमें कुछ बदलाव कर के फिर से इसका टीजर रिलीज किया था.


आदिपुरुष की कास्ट


आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान के अलावा सनी सिंह, वत्सल सेठ, सोनल चौहान भी हैं. इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. यह 500 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई है.


यह भी पढ़ें : 


GHKKPM Maha Episode: प्लेन क्रैश में मारे गए सई-विराट, अंतिम समय में एक दूसरे के सामने ऐसे खत्म हो जाएगी दोनों की जिंदगी