Adipurush: कृति सेनन और ओम राउत की Kiss कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले सुनील लहरी, 'देश में कई और गंभीर मुद्दे हैं उन पर ध्यान दें...'
Adipurush: कृति सेनन और ओम राउत के 'किस' विवाद पर अब 'रामायण' के लक्ष्मण यानि सुनील लहरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये जबरदस्ती बनाई गई कंट्रोवर्सी है. इसे अश्लीलता से ना जोड़ें.
![Adipurush: कृति सेनन और ओम राउत की Kiss कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले सुनील लहरी, 'देश में कई और गंभीर मुद्दे हैं उन पर ध्यान दें...' Adipurush Ramayana Laxman aka Sunil Lahiri reacted On Kriti Sanon Om Raut Kiss controversy know what he said Adipurush: कृति सेनन और ओम राउत की Kiss कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले सुनील लहरी, 'देश में कई और गंभीर मुद्दे हैं उन पर ध्यान दें...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/4e423b6c9b4b2211e206d4f28fcb9aea1686307524998276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kriti Sanon And Om Raut Kiss Controversy: फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की रिलीज से पहले भगवान के दर्शन करने पहुंचे कृति सेनन और ओम राउत इस वक्त काफी मुश्किलों में घिरे हुए हैं. दरअसल मंदिर में दर्शन करने के बाद ओम राउत ने कृति को गुडबाय किस दिया था. जिसको लेकर अब काफी बवाल मच गया है. दोनों की इस हरकत की वजह से मंदिर के पुजारियों के साथ सोशल मीडिया पर यूजर्स भी काफी गुस्से में हैं. वहीं अब इस मामले में ‘रामायण’ के लक्ष्मण यानि सुनील लहरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
लोग बात को विवाद का रूप देते हैं – सुनील लहरी
कृति सेनन और ओम राउत 'किस' विवाद पर सुनील लहरी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि, 'ये देखकर लगता है कि आजकल लोगों को बात का बतंगड़ बनाने की आदत हो गई है. लोगों के पास बहुत फुर्सत है. इसलिए वो किसी भी बात को एक विवाद की शक्ल दे देते हैं.'
ये नॉर्मल जेस्चर है, अश्लीलता नहीं - सुनील लहरी
सुनील लहरी ने आगे कहा कि, ये एक जबरदस्ती बनाई गई कंट्रोवर्सी है. कई लोग इसी तरह से एक-दूसरे को ग्रीट करते हैं. मुझे नहीं लगता है कि इस विवाद में किसी तरह का कोई दम है. ये एक नॉर्मल जेस्चर है और इसे किसी अलग नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए. इसे अश्लीलता की नजर से देखना सही नहीं है. देश में कई और गंभीर मुद्दे हैं, हमें उनपर ध्यान देना चाहिए और उन्हें हल करने की कोशिश करनी चाहिए.
बता दें कि प्रभास औऱ कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. जिसमें लक्ष्मण का किरदार ‘प्यार का पंचनामा’ फेम सनी सिंह निभाने वाले हैं और रावण के रोल में सैफ अली खान दिखाई देंगे. इसलिए फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें-
Zeenat Aman ने शेयर की अपनी ग्लैमरस तस्वीर, फैंस ने कहा- 'बॉलीवुड में आज भी आपको कोई हरा नहीं सकता'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)