Adipurush: फिल्म आदिपुरुष का बज इसकी रिलीज से पहले ही बना हुआ है. 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही इस मेगा फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार है. ऐसे में अब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट इसकी एडवांस बुकिंग से ही देखते बनता है. महज 2 दिन में फिल्म की 45 हजार टिकट्स बिक चुकी हैं. इसे देखकर लगता है इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिलने वाला है.

एडवांस बुकिंग से 2 दिन में हुई इतनी कमाई
आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग रविवार से शुरू की गई. जिसके बाद फैंस ने भी इसकी टिकट्स खरीदने में देरी नहीं की. बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार इस मेगा फिल्म के पीवीआर से 21,500 टिकट्स बिक चुके हैं. वहीं आईनॉक्स में इस फिल्म की 14,500 टिकटों की बिक्री हो चुकी है और सिनेपोलिस में 9,000 टिकट्स बेचे जा चुके हैं. इस तरह कुल मिलाकर इस फिल्म के 45,000 टिकट बेचे जा चुके हैं. जो एक शानदार शुरुआत मानी जा रही है. वहीं गुरुवार के अंत तक 3.50 से 4 लाख टिकटों की बिक्री की उम्मीद की जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मार्केट में केजीएफ 2 से आगे निकली फिल्म
प्रभास और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का बज भारत में तो बना ही हुआ है. साथ ही विदेशों में भी इस फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट कम नहीं है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरो पर है. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में केजीएफ 2 को पीछे छोड़ दिया है.


बनेगी सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली फिल्म?
लॉकडाउन के बाद हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग के मामले में फिलहाल पठान का कब्जा है. इसके बाद इस लिस्ट में केजीएफ 2 और ब्रह्मास्त्र का नाम भी शामिल है. आदिपुरुष का बज भी अच्छा खासा बना हुआ है. ऐसे में देखना ये होगा कि ये फिल्म एडवांस बुकिंग में बाकि फिल्मों को पीछे छोड़ पाती है या नहीं. वहीं फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 16 जून को थिएटर्स में हिट होने के लिए तैयार है.


यह भी पढ़ें: SRK से फैन ने पूछा..'सारा काम भाभी जी आपसे कराती हैं?' तो शाहरुख खान ने दिया ऐसा जवाब कि आपकी हंसी नहीं रुकेगी