Adipurush OTT Release: गदर 2 और OMG 2 के साथ ही ओटीटी पर रिलीज हुई 'आदिपुरुष', जानें कब और कहां देखें ये फिल्म
Adipurush OTT Release: थिएटर में रिलीज होने के 2 महीने बाद अब ओम राउत की मोस्ट कंट्रोवर्सियल फिल्म 'आदिपुरुष' आज बिना किसी बड़ी अनाउंसमेंट के ओटीटी पर रिलीज हो गई है.
Adipurush OTT Release: आज सिनेमा लवर्स के लिए काफी बड़ा दिन है. कई फिल्में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आज थिएटर में रिलीज हुईं हैं. इनमें 'गदर 2' और 'OMG 2' सिनेमाघरों में एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. वहीं अब 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने इस फिल्म को आद ओटीटी पर रिलीज कर दिया है
रामायण पर बेस्ड इस फिल्म को थिएटर रिलीज पर काफी क्रिटिसाइज किया गया था. कई लोगों ने फिल्म का विरोध किया तो कई ने इसपर एफआईआर दर्ज करवाई. नेपाल में फिल्म बैन की गई तो सुप्रीम कोर्ट ने भी फिल्म के मेकर्स को फटकार लगाई. इन सबके बावजूद थिएटर रिलीज के 2 महीने बाद अब मेकर्स ने इस फिल्म को बिना किसी बड़ी अनाउंसमेंट के ओटीटी पर रिलीज कर दिया है.
कहां देख सकते है फिल्म?
अगर आप इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में देखना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. वहीं अगर आपको ये फिल्म हिंदी में देखनी है तो ये नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है. बता दें इस फिल्म को मूल रूप से तेलुगु और हिंदी में बनाया गया है. वहीं अन्य भाषाओं में इसे डब किया गया है.
बजट भी नहीं निकाल पाई फिल्म
600 करोड़ के बजट में तैयार हुई ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. यही कारण था कि फिल्म को शुरुआत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. हालांकि बाद में इसे उतनी ही आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. ऐसा कोई नहीं था जिसने फिल्म की तारीफ की हो. यही वजह रही कि भारी भरकम बजट में तैयार हुई ये फिल्म अपना बजट भी पूरा नहीं निकाल पाई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने थिएटर रिलीज से दुनियाभर में 390 करोड़ की कमाई की है. साथ ही साहो और राधे श्याम के बाद ये फिल्म प्रभास की तीसरी बड़ी फ्लॉप है.