Adipurush: ‘हर थिएटर में एक सीट रहेगी ‘बजरंगबली’ के नाम बुक’, ‘आदिपुरुष’ की रिलीज से 10 दिन पहले मेकर्स का बड़ा एलान
Adipurush: फिल्म आदिपुरुष की रिलीज से पहले ही इसका बज बना हुआ है. अब इस फिल्म की रिलीज के पहले मेकर्स ने हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखने का एलान किया है.
Adipurush: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रामायण पर आधारित इस फिल्म के लिए लोगों का एक्साइटमेंट देखते ही बनता है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. अब इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आई है. दरअसल इस फिल्म की रिलीज के समय मेकर्स ने हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली रखने का ऐलान किया है.
मेकर्स ने किया ऐलान
आदिपुरुष को लेकर फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में मेकर्स ने अब इस फिल्म की रिलीज पर हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली रखने का ऐलान किया है. अब इससे फैंस में फिल्म के लिए और एक्साइटमेंट देखने को मिल सकता है. दरअसल ये ऐलान मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के महज 10 दिन पहले किया है.
इतने करोड़ में बनी है कृति सेनन और प्रभास की फिल्म
टीओआई के मुताबिक, 500 करोड़ के बजट से बनी आदिपुरुष ने अपनी रिलीज से पहले 432 करोड़ की रिकवरी कर ली है. खबर है कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष ने नॉन थिएट्रिकल रेवेन्यू से 247 करोड़ रुपए में किए हैं. इसके अलावा सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स और डिजिटल राइट्स और बाकी सहायक अधिकार से फिल्म ने अपनी बाकी रिकवरी कर ली है. वहीं खबर है कि ये फिल्म साउथ में रिलीज के बाद करीब 185 करोड़ रुपए तो कमा ही लेगी.
View this post on Instagram
3 दिन में कर सकती है आदिपुरुष इतनी कमाई?
इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस एस्टिमेट 100 करोड़ का लगाया गया है. माना जा रहा है कि आदिपुरुष फिल्म का हिंदी वर्जन ही सिर्फ रिलीज के 3 दिन के अंदर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. अब ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या ये प्रिडिक्शन सच होती है!
बता दें, प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष रामायण पर आधारित है. फैंस लंबे समय से इस फिल्म की राह देख रहे हैं. वहीं प्रभास और कृति सेनन पहली बार स्क्रीन पर साथ दिखेंगे ऐसे में फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हैं. बता दें ये फिल्म 16 जून 2023 से थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: Neha Kakkar Birthday: 'सांसों' के लिए संघर्ष करके दुनिया में आई थीं नेहा, जगराते से तय किया बॉलीवुड तक का सफर