Adipurush Theater Video: 'बाहुबली' एक्टर प्रभास (Prabhas) की मल्टी स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कुछ लोग फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं, हालांकि ज्यादातर लोग ओम राउत की इस फिल्म से खफा नज़र आ रहे हैं. थिएटर से 'आदिपुरुष' के तमाम वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में बंदर फिल्म देखता नज़र आ रहा है तो कहीं थिएटर में बच्चे जय श्री राम का नारा लगाते दिख रहे हैं. 


वायरल हो रहा टीचर का वीडियो...
इन सबके बीच एक टीचर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल के बच्चों को 'आदिपुरुष' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए लाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चश्मा लगाए हुए बच्चे कुर्सी पर बैठे फिल्म एंजॉय कर रहे हैं वहीं उनकी टीचर हाथ में हनुमान जी की मूर्ति लिए हुए नीचे उतरती हुई आ रही हैं. टीचर पूरी लीनता से भगवान की मूर्ति को नीचे लाती हैं पहली कुर्सी पर विराजमान कर देती हैं और उनके पैर छूती हैं. पर ऐसा करने के दौरान टीचर से एक गलती हो गई है जिस वजह से लोग उनपर भड़क गए हैं.


दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि टीचर हाथ में हनुमान जी की मूर्ति पकड़े हुए हैं पर इस दौरान उन्होंने सैंडल पहन रखी है, और ये बात लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है. लोग इसे भगवान का अपमान बता रहे हैं और टीचर पर ये कहते हुए भड़क रहे हैं कि उन्हें चप्पल उतारनी चाहिए थी. 






देखें लोगों ने किए कैसे कमेंट्स..




ट्रोल हो रही आदिपुरुष...
प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष को लेकर ज्यादातर लोगों का रिव्यू नेगेटिव ही है. किसी को राम के रूप में प्रभास पसंद नहीं आ रहे तो किसी को हनुमान जी के डायलॉग पर आपत्ति है. फिल्म के VFX पर भी सवाल उठ रहे हैं और लोग इसे रामायण का खराब चित्रण बता रहे हैं.










लीगल पचड़े में फंसी फिल्म...
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के अलावा 'आदिपुरुष' कानूनी पंचड़े में भी फंस गई है. एक हिंदू संगठन ने फिल्म के प्रति नाराजगी जाहिर की है. हिंदू सेना की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि इस फिल्म की वजह से रामायण, भगवान श्रीराम और देश की संस्कृति का मजाक बन रहा है.

Adipurush के 'लक्ष्मण' ने टीवी से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत, जानिए फिर कैसे मिली बॉलीवुड में पहचान