Adipurush Trailer Launch: प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर ‘आदिपुरुष’  साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. पिछले साल इस फिल्म के टीज़र को खराब रिस्पॉन्स मिली था जिसके बाद मेकर्स ने  वीएफएक्स पर काम करने के लिए ब्रेक लिया था. अब इस साल फिल्म के कई पोस्ट सहित गाना रिलीज किया गया जिन्हें फैंस का काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला हैं.


वहीं आज ‘आदिपुरुष’  का दमदार और भगवान श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाला ट्रेलर मेकर्स ने तिरुपति में रिलीज कर दिया है. ट्रेलर को भी फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और फैंस इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए अब इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.


आदिपुरुष’  का दमदार ट्रेलर रिलीज
प्रभास, कृति सेनन और ओम राउत की मौजूदगी में फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया गया. राम की गाथा को बयां करते फिल्म का ट्रेलर वाकई दमदार है. राम के किरदार में प्रभास कमाल लग रहे हैं. वहीं सीता मां की व्यथा को बयां करती कृति सेनन भी गजब लग रही हैं. फिल्म का ट्रेलर भावुक करत है तो राम भक्ति में लीन भी करता है. रामायण की गाथा को भव्यता के साथ सुनाती ये फिल्म कई मायनो में ग्रैंड होने वाली है. ट्रेलर में वीएफएक्स भी रौंगटे खड़े कर देने वाले हैं.


मेकर्स ने बजरंगबली के नाम बुक की हर थिएटर में एक सीट
वहीं ट्रेलर रिलीज से पहले आदिपुरुष के  मेकर्स ने  फिल्म की रिलीज पर हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए बुक करने का ऐलान किया है. अब इससे फैंस में फिल्म के लिए और एक्साइटमेंट बढ़ गई है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के महज 10 दिन पहले ये अनाउंसमेंट कर तुरुप का इक्का फेंका है. 



आदिपुरुष’ कब होगी रिलीज
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’, भारतीय महाकाव्य ‘रामायण’ का एक फिल्म एडेप्टेशन है. फिल्म में कृति सेनन जानकी का किरदार निभा रही हैं जबकि प्रभास राघव का किरदार निभाएंगे. फिल्म में सैफ अली खान लंका के राजा रावण की भूमिका में हैं वहीं सनी सिंह लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे. आदिपुरुष को प्रभास की सबसे अहम फिल्म माना जा रहा है. यह एक पौराणिक नाटक है जिसे बनाने में 300 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसे भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और रेट्रोफाइल्स फिल्म ने को-प्रोड्यूस किया है.  ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: Sunil Dutt Birth Anniversary: जब एक फैसले ने बदल दी थी सुनील दत्त की पूरी जिंदगी, घर-कार को रखना पड़ा था गिरवी