Adipurush Twitter Review: प्रभास और कृति सेनन की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और इसके फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के लिए थिएटरों के बाहर भीड़ लगी हुई है. वहीं सोशल मीडिया पर भी अब ‘आदिपुरुष’ को लेकर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. चलिए यहां जानते हैं लोगों को ये 500 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी फिल्म कैसी लगी है?


‘आदिपुरुष’ को लेकर क्या है सोशल मीडिया पर रिव्यू?
एपिक रामायण पर बेस्ड ‘आदिपुरुष’ आज लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. सुबह से ही प्रभास के फैंस सिनेमाघरों के बाहर नजर आ रहे हैं और फिल्म का जश्न भी मनाया जा रहा है. वहीं प्रभास भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. इन सबके बीच फिल्म के रिलीज होते ही ट्वीटर पर रिव्यू आने भी शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, “ आदिपुरुष शानदार फिल्म है, एक ग्रेट बीजीएम के साथ फुल एंड फुल रोंगटे खड़े करने वाले सीन्स. प्रभास की एक्टिंग शानदार.  अन्य कास्टिंग भी अच्छी की गई है. गाने बिग प्लस हैं. वीएफएक्स अच्छा नहीं है, इस फिल्म को एक बेहतर वीएफएक्स की जरूरत है.कुल मिलाकर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म.”


 






'आदिपुरुष' अच्छी फिल्म है
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ आदिपुरुष अच्छी फिल्म है3डी इफेक्ट्स बहुत बढ़िया हैं. प्रभास और कृति सेनन ने बहुत अच्छा काम किया है. गाने बहुत अच्छे हैं. क्लाइमेक्स सीन के दौरान वीएफएक्स खराब है. बड़े पर्दे पर फिल्म जरूर देखें.”


 






एक यूजर ने लिखा आदिपुरुष  रामायणम की रीटेलिंग है
एक और यूजर ने लिखा, “आदिपुरुष कुल मिलाकर रामायणम का पुनर्कथन है जिसमें पहला भाग आशाजनक था लेकिन दूसरे भाग में सपाट हो जाता है और अंत में थकाऊ हो जाता है! पहला भाग नाटक पर फोकस्ड था जिसने काम किया, लेकिन दूसरे पार्ट में खराब वीएफएक्स के साथ लंबे समय तक क्लाइमेक्ट फाइट के अलावा कुछ नहीं था. म्यूजिक फिल्म को कई हिस्सों में सेव करता है."


 






लोग कर रहे फिल्म की तारीफ
कई और यूजर ने ट्वीटर पर फिल्म की जमकर तारीफ की है और इसे बेहद अच्छी फिल्म बताते हुए ब्लॉकबस्टर कहा है. साथ ही प्रभास और कृति की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है. 


 





आदिपुरुष में रोंगटे खड़े करने वाले पल हैं
एक और यूजर ने ट्वीट में लिखा, “कुछ फिल्मों को जज नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन सिर्फ सराहना की जानी चाहिए.आदिपुरुष इस आधुनिक दुनिया के लिए वह फिल्म है, घसीटे गए सेकंड हाफ के अलावा, फिल्म में फैंस के लिए काफी रोंगटे खड़े करने वाले पल हैं निगेटिल वीएफएक्स अभी भी आधा पका हुआ है पॉजिटिव: स्क्रीनप्ले, म्यूजिक." 


 






'आदिपुरुष' का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है
'आदिपुरुष' का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है. फिल्म में प्रभास ने राघव का रोल निभाया है. जबकि जानकी के किरदार में कृति सेनन नजर आ रही हैं. वहीं सैफ अली खान ने लंकेश और सनी सिंह ने लक्ष्मण का रोल प्ले किया है. वहीं हनुमान के रोल में देवदत्त नाग हैं. फिल्म के ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करने की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें: कार न होने पर Uorfi Javed को लोग सुनाते थे ताना, संभावना सेठ ने ऐसी की थी एक्ट्रेस की मदद