'कभी तो नजर मिलाओ..' एक्ट्रेस कहां हैं गुम? एक डर से ठुकरा दिया था यश चोपड़ा का ऑफर, जानें आज क्या करती हैं
Happy Birthday Aditi Govitrikar: 'कभी तो नजर मिलाओ...' अदनान सामी का ये गाना तो आपको याद ही होगा लेकिन इसमें नजर आने वाली एक्ट्रेस अब काफी बदल गई हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी वे खूबसूरत लगती हैं.
Happy Birthday Aditi Govitrikar: 90's के दशक में एक गाना खूब सुना जाता था. ये गाना अदनान सामी और आशा भोसले की आवाज में था जिसका नाम 'कभी तो नजर मिलाओ...कभी तो करीब आओ' था. ये गाना म्यूजिक एल्बम था जिसे अदिती गोवित्रिकर पर फिल्माया गया था. 90's में अदिती इंडस्ट्री में काफी एक्टिव थीं और काफी पढ़ी लिखी भी रही हैं. अदिती के पास डॉक्टर की डिग्री है और वो प्रोफेशनल डॉक्टर हैं. इसके साथ ही मिसेज वर्ल्ड भी रह चुकी हैं.
अदिती गोवित्रिकर ने कई फिल्मों और टीवी सीरयल में भी काम किया है. आज वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अदिती इस साल अपना 50वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर चलिए बताते हैं कि इन दिनों अदिती कहां हैं और क्या कर रही हैं.
View this post on Instagram
अदिती गोवित्रिकर का फैमिली बैकग्राउंड
21 मई 1976 को महाराष्ट्र के पनवेल में जन्मीं अदिती गोवित्रिकर मराठी हिंदू परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. इन्होंने पनवेल के बार्नस हाई स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद ग्रांट मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री प्राप्त की. अदिती ने गाइनकोलॉजी में MS डिग्री प्राप्त की हैं. पढ़ाई के साथ-साथ अदिती मॉडलिंग भी किया करती थीं. इन्हों साल 1998 में मुज्जफजल लोखंडवाला से शादी की थी लेकिन साल 2009 में इनका तलाक हो गया था. इन्हें एक बेटी कियारा लोखंडवाला है.
अदिती गोवित्रिकर का फिल्मी करियर
साल 1996 में अदिती ने ग्लैड्रैग्स मेगामॉडल कॉन्टेस्ट में मॉडल के तौर इन्होंने करियर की शुरुआत की. साल 1997 में अदिती को एशियन सुपर मॉडल में बेस्ट फेस और बॉडी के लिए अवॉर्ड मिला. इसके बाद इन्हें कुछ विज्ञापन मिले जिसमें 'पॉन्ड्स' जैसा बड़ा ब्रांड शामिल है.
View this post on Instagram
वहीं ऋतिक रोशन के साथ पेप्सी के एड में भी नजर आई थीं. साल 2001 में अदिती गोवित्रिकर ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीता था और उसके बाद इन्हें बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला.
'बिग बॉस सीजन 3' में भी अदिती नजर आ चुकी हैं और 'खतरों के खिलाड़ी' (2008) जैसे रिएलिटी शोज में भी ये नजर आई हैं. अदिती को सबसे ज्यादा लोकप्रियता अदनान सामी और आशा भोसले के म्यूजिक एल्बम 'कभी तो नजर मिलाओ' से मिली. अदिती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने प्रोफेशन पर ध्यान दे रही हैं.
यह भी पढ़ें: Anil Kapoor की वो फिल्म जिसने Box Office पर तोड़ा था दम, लेकिन टीवी पर रही ब्लॉकबस्टर, कमाई सुनकर होगी हैरानी