ट्रोलिंग से परेशान अदिति राव हैदरी बोलीं, इस कड़वी सच्चाई से भाग नहीं सकते सेलेब्स
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का कहना है कि आज के समय में सोशल मीडिया ट्रोलिंग के कड़वा सच है और इससे भागा नहीं जा सकता. अदिति आने वाले समय में फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में नजर आएंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का कहना है कि आज के समय में सोशल मीडिया ट्रोलिंग के कड़वा सच है और इससे भागा नहीं जा सकता. अदिति आने वाले समय में फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में नजर आएंगी. उनका कहना है कि वह सोशल मीडिया ट्रोलर्स को दया की नजरों से देखती हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि ये ट्रोलर्स अपनी जिंदगी में जरूर मुसीबतों का सामना कर रहे होते हैं और यही वजह है कि इस तरह के काम से वे अपने गुस्से को किसी और पर निकालते हैं.
द एक्जिबिट टेक अवॉर्ड 2019 में मीडिया से बात करते हुए अदिति ने कहा, "मुझे लगता है कि ट्रोलिंग एक वास्तविकता है जिससे आप भाग नहीं सकते हैं क्योंकि मेरा मानना है कि जो दूसरों को ट्रोल करते हैं वे अपनी जिंदगी में जरूर किसी तरह की समस्या का सामना कर रहे होते हैं या वे खुद को लेकर दुखी हैं या किसी और चीज को लेकर गुस्से में हैं इसलिए आपके सोशल मीडिया पोस्ट पर वे अपने गुस्से को जाहिर करते हैं."
View this post on Instagram
अदिति पहली फिल्म एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा हो. अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और एक्टर्स इसका शिकार होते नजर आते हैं.अदिति की आगामी फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' इसी नाम से साल 2016 में आई हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है और इसकी कहानी साल 2015 में आए ब्रिटिश लेखिका पाउला हॉकिन्स द्वारा लिखित उपन्यास पर आधारित है. रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित और रिलायन्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी.