Aditi Rao Hydari Unknown Facts: बॉलीवुड फिल्मों में तमाम अभिनेत्रियों ने राजकुमारी के किरदार निभाए हैं, लेकिन आज हम जिनकी बात कर रहे हैं, वह असल जिंदगी में भी राजकुमारी हैं और शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. दरअसल, आज हम रूबरू हो रहे हैं अदिति राव हैदरी से, जिनका जन्म 28 अक्टूबर 1985 के दिन हैदराबाद में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अदिति राव हैदरी की जिंदगी के चंद किस्सों और लव लाइफ से रूबरू करा रहे हैं. 


शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं अदिति


बता दें कि अदिति राव हैदरी के परदादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा उनके चाचा मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी भी असम के राज्यपाल रह चुके हैं. आदिति की मां भी राजघराने से ताल्लुक रखती थीं. उनके नाना जे रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे. 


बचपन में झेला पैरेंट्स के अलगाव का दर्द


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अदिति राव हैरानी ने बचपन में ही पैरेंट्स के अलगाव का दर्द भी झेला. दरअसल, उनकी मां ने लव मैरिज की थी, लेकिन उनकी शादी जल्द ही टूट गई. जिस वक्त अदिति के पैरंट्स का तलाक हुआ, उस दौरान वह महज दो साल की थीं. वहीं, अदिति की कस्टडी को लेकर उनके बीच विवाद भी हुआ था. दरअसल, अदिति के पिता उन्हें अपने पास रखना चाहते थे, लेकिन उनकी कस्टडी मां को मिली. 


बचपन से मिली संगीत की ट्रेनिंग


बता दें कि अदिति की मां ठुमरी गायिका हैं, जिसकी वजह से अभिनेत्री को बचपन से ही संगीत का साथ भी मिला. उन्होंने भरतनाट्यम सीखा और उसमें पारंगत भी हो गईं. अदिति ने फिल्म दिल्ली 6 से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था, हालांकि सिनेमा की दुनिया में उन्होंने एंट्री मलयालम फिल्म से साल 2006 के दौरान की थी. इसके बाद उन्होंने रॉकस्टार, मर्डर 3, बॉस, वजीर, खूबसूरत और फितूर आदि फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया. 


चार साल नहीं चला सात जन्मों का साथ


अदिति जब महज 17 साल की थीं, उस दौरान वह प्यार के बंधन में बंध गईं. दरअसल, अदिति को एक्टर सत्यदीप मिश्रा से मोहब्बत हो गई थी. उनका प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने दुनिया की नजरों से छिपकर साल 2009 के दौरान शादी भी कर ली. हालांकि, महज चार साल बाद यानी 2013 में इस रिश्ते में दरार आ गई और यह हमेशा-हमेशा के लिए टूट गया.


Suniel Shetty ने दामाद KL Rahul संग ब्लैक में ट्वीनिंग करते हुए प्यारी तस्वीर की पोस्ट, बेटी Athiya ने यूं किया रिएक्ट