Aditi Rao Hydari ने Siddharth के साथ अपने रिलेशनशिप पर लगाई मुहर, फैंस बोले- 'परफेक्ट'
Aditi Rao Hydari Relationship: अदिति राव हैदरी ने न्यू ईयर के मौके पर अपने फैंस को एक तोहफा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के साथ अपना रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया है.
![Aditi Rao Hydari ने Siddharth के साथ अपने रिलेशनशिप पर लगाई मुहर, फैंस बोले- 'परफेक्ट' aditi rao hydari confirms relationship with siddharth on new year share romantic picture Aditi Rao Hydari ने Siddharth के साथ अपने रिलेशनशिप पर लगाई मुहर, फैंस बोले- 'परफेक्ट'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/879d7a7e26d8746b77742544787f27751704186965944355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aditi Rao Hydari Confirms Relationship With Siddharth: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अदिति एक्टर सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं. हालांकि अभी तक अदिति ने इन खबरों पर चुप्पी साधी हुई थी. अब अदिति ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के साथ फोटो शेयर करके अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है. न्यू ईयर के मौके पर अदिति ने फैंस को ये तोहफा दिया है.
अदिति ने सिद्धार्थ के साथ रोमांटिक सेल्फी शेयर की है. अदिति ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-'जादुई खुशी, प्यार, हंसी, यूनिकॉर्न और फेयरी डस्ट के लिए। आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं.' अदिति के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं.
फैंस ने किए कमेंट
अदिति के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- परफेक्ट वन. वहीं दूसरे ने लिखा-आखिरकार मैं आपको खुश देखकर खुश हूं, और आपने सही पार्टनर चुना है जिससे मैं जलता नहीं हूं. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. खुश रहो. वहीं एक ने लिखा- ये बहुत अच्छा है.
तलाक के बाद दोनों बढ़ें जीवन में आगे
सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी दोनों की ही पहली शादी टूट चुकी है और तलाक भी हो चुका है. अदिति और सिद्धार्थ अब साथ में एक साथ आगे बढ़ रहे हैं. अदिति की पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से हुई थी. दोनों ने अपनी शादी की छिपाकर रखा था. बाद में दोनों अलग हो गए थे. वहीं सिद्धार्थ की बात करें तो उन्होंने पहली शादी 2003 में की थी. ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई थी और कपल 2007 में अलग हो गया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अदिति आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म पद्मावत में नजर आईं थीं. इसके बाद वह कई साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)