अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग 400 साल पुराने मंदिर में क्यों की थी सगाई, 'हीरामंडी' की 'बिब्बोजान' ने किया अब खुलासा
Aditi Rao Hydari: अदिति राव हैदरी इन दिनों सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने सिद्धार्थ संग 400 साल पुराने मंदिर में सगाई क्यों की?
![अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग 400 साल पुराने मंदिर में क्यों की थी सगाई, 'हीरामंडी' की 'बिब्बोजान' ने किया अब खुलासा Aditi Rao Hydari Heeramandi Actress Revealed reason of her and Siddharth engagement took place in 400 Year old Family Temple अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग 400 साल पुराने मंदिर में क्यों की थी सगाई, 'हीरामंडी' की 'बिब्बोजान' ने किया अब खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/117e758de30cb31f6156e09e91798c201714627254056209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aditi Rao Hydari On Her Engagement In 400 Year Old Temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी पिछले कुछ टाइम से अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित सीरीज, ‘हीरामंडी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. सीरीज में अदिति की शानदार परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हो रही हैं.
वहीं एक्ट्रेस ने कुछ टाइम पहले ही अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में एक सिंपल फंक्शन में अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर सिद्धार्थ से सगाई की थी. अब, पहली बार, अदिति ने अपनी इंगेजमेंट को लेकर बात की है साथ ही ये भी खुलासा किया कि आखिर उन्होंने 400 साल पुराने मंदिर में सगाई क्यों की थी?
अदिति-सिद्धार्थ ने 400 साल पुराने मंदिर में क्यों की थी सगाई?
बॉलीवुड बबल के साथ हाल ही में बातचीत में अदिति राव हैदरी ने अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ अपनी इंगेजमेंट को लेकर बात की.एक्ट्रेस खुलासा किया कि वह हमेशा अपनी लाइफ का नया चैप्टर अपने परिवार के मंदिर में शुरू करना चाहती थीं, जो लगभग 400 साल पुराना है. अदिति ने कहा, “मैं अपनी शुरुआत अपने परिवार के एक मंदिर से करना चाहती था जो 400 साल पुराना है. मैं वहां जाकर पूजा करना चाहती थी और हमने सगाई कर ली.''
View this post on Instagram
सगाई के बाद उड़े रूमर्स को अदिति की मां ने कैसे किया हैंडल?
अदिति और सिद्धार्थ की सगाई काफी शांत तरीके से हुई. कपल के इस खास पल पर उनकी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही मौजूद रहे थे. वहीं अदिति ने अब खुलासा किया कि उनकी मां ने उनकी और सिद्धार्थ की सगाई के बाद उड़े कई रूमर्स से कैसे निपटा था? अदिति ने कहा, “बहुत सारी अफवाहें चल रही थीं, इसलिए उन्हें क्लियर करने के लिए हमने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर डालने का फैसला किया क्योंकि मेरी मां ने मुझसे कहा था, प्लीज लोगो को बता दो, कॉल आ रहे हैं नॉनस्टॉप. तो, ये था और हम दोनों ने हां कह दिया था.”
View this post on Instagram
अदिति-सिद्धार्थ ने तस्वीर शेयर कर सगाई की अनाउंसमेंट की थी
बता दें कि 28 मार्च, 2024 को अदिति और सिद्धार्थ ने अपनी शादी के रूमर्स को खारिज करते हुए अपनी इंगेजमेंट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तस्वीर में कपल अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए थे. दोनों की क्लोज सेल्फी में दोनों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. अदिति ने पियर शेप की डबल डायमंड स्टडेड रिंग पहनी थी तो वहीं सिद्धार्थ ने एक क्लासी प्लैटिनम मैन बैंड पहना था, जिसके बीच में एक डायमंड लगा हुआ था.
यह भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल होने के बाद 'अनुपमा' छोड़ देंगी रुपाली गांगुली? जानें क्या है सच्चाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)