बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने साल 2007 में आई तमिल फिल्म 'सृंगारम' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि इससे पहले वह एक क्लासिकल डांसर थीं. अदिति का कहना है कि आज भी वह भरतनाट्यम के साथ एक स्ट्रॉन्ग कनेक्शन महसूस करती हैं.


अदिति ने हाल ही में मीडियो के बातचीत के दौरान कहा, "पांच साल की उम्र से मैंने भरतनाट्यम सीखना शुरू किया. डांस करना मेरी च्वॉइस थी और ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि मैं शास्त्रीय कलाओं से घिरी हुई थी. मैं काफी खुशनसीब थी कि मुझे लीला सैमसन जैसी टीचर मिली. हालांकि मैं बोर्डिग स्कूल में थी और मेरी मां चाहती थीं कि मैं पहले अपनी पढ़ाई खत्म करूं. एक्टर बनने से पहले मैंने बहुत परफॉर्म किया है."





अदिति ने यह भी कहा कि अब वह मुश्किल से ही इसके अभ्यास के लिए वक्त निकाल पाती हैं. अदिति ने कहा, "मुझे जब भी मौका मिलता है मैं डांस करती हूं, मैं जब भी चेन्नई जाती हूं तो अक्का (सैमसन) के पास जाती हूं और वक्त मिलता है तो उस दौरान वहां जो भी रिहर्सल कर रहे होते हैं, उनके साथ मैं भी अभ्यास कर लेती हूं."





अदिति ने अपनी मां विद्या राव से संगीत की भी तालीम ली है. उनकी मां एक जानी-मानी शास्त्रीय गायिका हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अदिति आखिरी बार फिल्म 'पद्मावत' में दिखाई दी थी. इस फिल्म में अगदिति ने रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के साथ लीड रोल निभाया था.