मुम्बई: बॉलीवुड में शूटिंग लगभग पूरी तरह से ठप है. ऐसे में रोजाना काम कर पैसा कमानेवाले दिहाड़ी मजदूर एक बार फिर से संकट के दौर से गुजर रहे हैं. इसी संकट के मद्देनजर यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा ने एक नई पहल करते हुए इंडस्ट्री से जुड़े बुजुर्गों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित कर उनकी मदद का फैसला किया है. 


'यश चोपड़ा फाउंडेशन' की ओर से 'यश चोपड़ा साथी इनीशिएटिव' की नई पहल के तहत आदित्य चोपड़ा की ओर से बॉलीवुड में काम करनेवाले 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मजदूरों और हर उम्र की ऐसी महिलाओं को 5000-5000 रुपये दिये जाएंगे जिनका काम कोरोना संकट से प्रभावित हुआ है और जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत है. इसी के साथ इस इनिशिएटिव के तहत महीने भर तक परिवार के 4 लोगों के हिसाब से हजारों दिहाड़ी मजदूरों को राशन किट भी बांटे जाएंगे. 


खुद करवाना होगा रजिस्ट्रेशन


'यश चोपड़ा साथी इनिशिएटिव' की ओर मदद पाने के लिए इंडस्ट्री के जरूरतमंद और पात्र वर्करों को यश चोपड़ा फाउंडेशन की वेबसाइट पर खुद से संबंधित तमाम जानकारियां मुहैया कराते हुए अर्जी देनी होगी.


30 हजार मजदूरों को दोनों बार की जैब


उल्लेखनीय है कि हाल ही में 'यश चोपड़ा फाउंडेशन की ओर से इंडस्ट्री के 30,000 मजदूरों को मुफ्त में दोनों बार वैक्सीन लगवाने की पहल की गई थी. इससे संबंधित एक खत आदित्य चोपड़ा की ओर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा गया था. इस खत के जरिए सरकार से अपील की गई थी कि सरकार मजदूरों को मुफ्त में टीका लगवाने के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए. खत में इस बात का भी उल्लेख किया गया था कि मुफ्त वैक्सीनेशन के साथ ही इन सभी मजदूरों की आवाजाही और अन्य तरह का खर्च भी 'यश चोपड़ा फाउंडेशन' ही वहन करेगा.


पिछले साल भी मदद की गई थी


बता दें कि पिछले साल कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान आदित्य चोपड़ा की ओर से इंडस्ट्री के 3000 मजदूरों को 5000-5000 रुपये की मदद की गई थी. इसके अलावा, उनकी ओर से पिछले साल भी हजारों मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था भी की गई थी.


ये भी पढ़ें-


Kangana Ranaut Corona Positive: कोरोना से संक्रमित हुईं कंगना रनौत, घर में हुईं क्वारंटीन


बंगाली बुक में अंकिता लोखंडे के साथ सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर हो रही इस्तेमाल, फैन्स बोले- हमें गर्व है