नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में फिल्मकार और यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा ने शनिवार को मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया. पुलिस ने आदित्य चोपड़ा को वर्सोवा पुलिस स्टेशन बुलाया था. थाने में आदित्य तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक रहे. बता दें कि पिछले महीने 14 तारीख को सुशांत बांद्रा में अपने घर पर मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है.


एचटी के मुताबिक डीसीपी ज़ोन 9 अभिषेक त्रिमुखे ने कहा, "सुशांत सिंह मौत मामले में जारी जांच में हमने उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है." इस मामले में मुंबई पुलिस अभी तक 36 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिनमें सुशांत के कुक नीरज सिंह, घर पर काम करने वाले केशव बैशनर, मैनेजर दीपक सावंत, क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ रामनाथमुर्ती पिठानी, बहन नीतू और मीतू सिंह, पिता केके सिंह, टेलेविज़न अभिनेता महेश शेट्टी, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और, अभिनेत्री संजना सांघी और रिया चक्रवर्ती और फिल्मकार संजय लीला भंसाली शामिल हैं.


गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड के कई बड़े नामों पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे. सोशल मीडिया पर आम लोगों के साथ साथ कई बड़ी फिल्मी हस्तियां भी सामने आई थीं और नेपोटिज़्म (भाई भतीजावाद) को लेकर कुछ सितारों और फिल्मकारों पर निशाना साधा था. आरोप लगे थे कि सुशांत को जानबूझकर कुछ फिल्म प्रोजेक्ट्स से भी निकाला गया था.


हाल ही में सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने गृह मंत्री अमित शाह से इस मामसे में सीबीआई जांच की मांग की थी. हालांकि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने साफ कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं हैं.


अनिल देशमुख ने कहा, "सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में मुंबई पुलिस गहन जांच कर रही है. इसमें सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं महसूस हो रही है."