Amrita Rao: बॉलीवुड की दुनिया में ग्लैमर का तड़का जबतक न लगे लोग किसी खास एक्टर या एक्ट्रेस को सीरियस नहीं लेते हैं. मगर अमृता राव ने जानबूझकर खुद को इंटिमेट सीन, रिवीलिंग कपड़ों के बॉलीवुड के पारंपरिक 'फॉर्मूले' से दूर रखा है. अपने प्रोफेशनल लाइफ में इसी प्रवृत्ति को बनाए रखते हुए, उन्होंने बॉलीवुड की एक प्रोडक्शन कंपनी के साथ काम करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया. अपने पति आरजे अनमोल के साथ एक इंटरव्यू में 'विवाह' की पूनम ने भी यही कहानी बताई.
साल 2011 अमृता को यशराज फिल्म्स से कॉल आया. प्रोडक्शन कंपनी के चेयरपर्सन आदित्य चोपड़ा खुद उनसे मिलना चाहते थे. अमृता से प्रभावित होकर आदित्य ने उन्हें 'नील और निक्की', 'बचना ऐ हसीनो' में कास्ट करने की सोची. लेकिन उनके प्रपोजल को 'मैं हूं ना' की हीरोइन ने जल्द ही ठुकरा दिया था. पर्दे पर किसिंग सीन करने पर उन्हें कड़ी आपत्ति थी.
संस्कारी इमेज को तोड़ना चाहते थे आदित्य चोपड़ा
अमृता ने खुद को सूरज बड़जातिया की 'विवाह' के साथ एक पारिवारिक फिल्म नायिका के रूप में बॉलीवुड में स्थापित किया. आदित्य उनकी इस इमेज को तोड़ना चाहते थे. एक्ट्रेस को दूसरे जॉनर की फिल्मों में देखना चाहते थे. हालांकि उन्होंने बताया कि इस मामले में अमृता का फैसला आखिरी होगा.
एक्ट्रेस ने क्यों कहा ना?
काफी सोच-विचार के बाद अमृता ने आदित्य का प्रपोजल ठुकरा दिया. उसने प्रोड्यूसर को मैसेज किया कि वह किसी के साथ रिलेशनशिप में है. ऐसे में उनके लिए पर्दे पर किसी भी इंटिमेट सीन को सही तरीके से पेश करना संभव नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- स्वप्निल शिंदे से लेकर गौरव अरोड़ा तक, जेंडर बदलवाकर रातों-रात फेमस हुए ये सितारे