66th National Film Awards: 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बॉलीवुड के हिस्से में कई पुरस्कार आए. इसी साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने कुल चार अवॉर्ड जीते हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर को बेस्ट डायरेक्शन के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. आदित्य धर ने अपने अवॉर्ड को देश के हर बहादुर सैनिक को समर्पित किया है.
आदित्य धर ने ये अवॉर्ड मिलने के बाद कहा, ''जब से मुझे ये समझ आया कि फिल्म ही मेरी दुनिया है तभी से ये अवॉर्ड जीतना मेरा सपना था. 15 सालों की असफलता और रिलजेक्शन के बाद जो मुझे मिला है उसे पाकर मैं बेहद खुश हूं. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इतने सालों तक मेरा साथ देने के लिए परिवार और दोस्तों को शुक्रिया.''
66th National Film Awards: देखें- Full Winners List
आपको बता दें कि 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. विक्की ने इसमें एक सैन्य अधिकारी का किरदार निभाया है. इसी फिल्म के लिये शाश्वत सचदेव को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन अवार्ड (बैकग्राउंड म्यूजिक) और साउंड डिजाइन पुरस्कार भी मिला है.
यह फिल्म उरी में आतंकी हमले के बाद सितंबर 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक की पृष्ठभूमि पर बनी थी. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म का डायलॉग How’s The Josh बहुत पॉपुलर हुआ था. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में एक बार इसका जिक्र किाय था. 45 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर कुल 342 करोड़ की कमाई की थी.
नेशनल फिल्म अवॉर्ड की में बाकी फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' ने बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीता है. इसी फिल्म के लिए आयुष्मान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला है. आयुष्मान खुराना की ही फिल्म 'बधाई हो' बेस्ट पॉपुलर फिल्म बनी है. वहीं दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावत' ने भी कुल तीन अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. यहां पढ़ें विस्तार से
यह भी पढ़ें