Aditya Narayan Birthday Special: सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. महज छोटी उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाले आदित्य आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.


शाहरुख खान की फिल्म 'परदेस' और सलमान खान की 'जब प्यार किसी से होता है' में बतौर एक्टर नजर आने वाले आदित्य ने बहुत सी फिल्मों के लिए गाने भी गाए हैं. वह बचपन से ही संगीत के सुर साधने लगे थे. जन्मदिन के इस खास मौके पर चलिए आपको उनके बारे में कुछ बातें बताते हैं.


आदित्य के गाने
महज 4 साल की उम्र में आदित्य ने पहली बार गाना गाया था. उन्होंने बतौर प्लेबैक सिंगर नेपाली फिल्म 'मोहिनी' में अपनी आवाज दी है. इसके अलावा, उन्होंने फिल्म 'रंगीला' में आशा भोसले के साथ कैमियो किया. 1995 में फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' के एक गाने में अपने पापा उदित नारायण के साथ आदित्य ने गाना गाया. आदित्य ने 'रंगीला रे', 'अकेले हम अकेले तुम', 'मेरा मुल्क मेरा देश', 'कट्टी बट्टी', 'मुझे माफ करना', 'आई लव माय इंडिया', 'होटल मोबाइल', 'कहीं आग लगे लग जाए' और 'चुपड़ी चाची' समेत कई गानों में अपनी आवाज दी. 


चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की करियर की शुरुआत
आदित्य ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 100 से ज्यादा गाने गाए. इतना ही नहीं उनके नाम से एक एल्बम भी रिलीज किया गया था. उनका सबसे पॉपुलर गाना 'छोटा बच्चा जान के' रहा. म्यूजिक की दुनिया में नाम रोशन करने के साथ-साथ आदित्य ने एक्टिंग के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाया. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर आदित्य अपने करियर की शुरुआत सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से की. इसमें उन्होंने एक्ट्रेस महिमा चौधरी के भाई का किरदार निभाया. इसके अलावा आदित्य नारायण ने 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' में उन्होंने सलमान खान के बेटे का रोल अदा दिया.


बतौर हीरो फ्लॉप और सिंगिंग में रहे हिट
बचपन में हर कोई आदित्य की एक्टिंग का दीवाना था, लेकिन बतौर हीरो वह फ्लॉप साबित हुए. आदित्य ने साल 2009 में विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'शापित' में बतौर लीड डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने गाने भी गाए थे. 2018 में रिलीज हुई '22 डेज' में भी काम किया था, लेकिन एक्टर के तौर पर दर्शकों ने उन्हें ज्यादा पसंद नहीं किया. उन्हें फैंस बतौर सिंगर ज्यादा पसंद कर रहे हैं.


16 भाषाओं में 100 से ज्यादा गाने गाए
आदित्य ने अपने करियर में 16 भाषाओं में 100 से ज्यादा गाने गाए हैं. उनके हिंदी हिट गानों में 'कभी ना कभी तो', 'मैं डूबा रहूं', 'मैं निकला गड्डी लेके', 'दुआ में याद रखना', 'ततड़-ततड़', 'इश्क्याऊं-ढिश्क्याऊं', 'राजा को रानी से', 'कभी न कभी', 'चाहता दिल तुमको', 'तेरी दिल्लगी में', 'यारा', 'लड़की दीवानी' जैसे गाने हैं. 


सिंगर और एक्टर के साथ-साथ होस्ट भी हैं
एक्टर और सिंगर के अलावा वह टीवी होस्टिंग के बादशाह भी हैं. आदित्य ने 'एक्स फैक्टर', 'इंडियन आइडल' और 'सा रे गा मा पा' को होस्ट किया था. उन्हें 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' को भी होस्ट करने का मौका मिला. इसके अलावा वह 'खतरों के खिलाड़ी 9' का हिस्सा रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें: ओटीटी पर ये आठ सस्पेंस ड्रामा देखने के बाद भूल जाएंगे दूसरे थ्रिलर शोज, स्क्रीन से नहीं हटेगी नजर