Kapoor Family First Graduate: कपूर खानदान में कई बेहतरीन एक्टर्स रहे हैं. हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन एक्टर्स हैं जो कपूर खानदान से मिले हैं लेकिन पढ़ाई के मामले में कपूर खानदान हमेशा पीछे रहा है. कपूर फैमिली में कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी स्कूलिंग भी पूरी नहीं की है. वहीं इस परिवार का एक सदस्य ऐसा भी है जो अपनी एजुकेशन कंप्लीट करके टीचर बन चुका है. आइए आपको कपूर परिवार के इस शख्स क बारे में बताते हैं.


हम कपूर परिवार के जिस शख्स के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर हैं. आदित्य राज कपूर इस परिवार के पहले शख्स हैं जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. उन्हें कुछ समय पहले ही उनकी फिलोसिफी में डिग्री मिली है.


रणबीर-ऋषि को छोड़ा पीछे
आदित्य राज कपूर 67 साल की उम्र में इंडिया में ग्रेजुएशन करने वाले सबसे पहले शख्स हैं. उन्होंने एक ऐसी अचीवमेंट भी हासिल की जो उनके परिवार में किसी भी व्यक्ति ने हासिल नहीं की. पहले कपूर ग्रेजुएट के रूप में, उन्होंने अपने परिवार के अधिक सफल, पुरुषों, जैसे कजिन ऋषि कपूर, चाचा राज कपूर और भतीजे रणबीर कपूर को पीछे छोड़ दिया. अब वो टीचर बन गए हैं और कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना पहला लेक्चर दिया था.






एक्टिंग में भी रखा
शम्मी कपूर और गीता बाली के बेटे हैं आदित्य राय कपूर. उन्होंने भी अपने परिवार की तरह इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने बॉबी, धरम करम और सत्यम शिवम सुंदरम जैसी फिल्मों में राज कपूर को असिस्ट किया था. उन्होंने एक फिल्म भी प्रोड्यूस की थी. उसके बाद डायरेक्टर और फिर एक्टर बने थे. आदित्य ने 54 साल की उम्र में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने कई फिल्मों में में काम किया था. उसके बाद टीवी शोज में भी बतौर सपोर्टिंग रोल डेब्यू किया था.


ये भी पढ़ें: 'उस राक्षस को सबसे कठोर सजा दो', बदलापुर में बच्चियों के यौन शोषण पर फूटा रितेश देशमुख का गुस्सा