'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर के फर्स्ट लुक ने इंटरनेट पर लगाई आग
फिल्म के लुक को जारी करते हुए आदित्य ने इंस्टाग्राम पर एक रंग-बिरंगा पोस्टर अपलोड किया है. पोस्टर में आदित्य अपने गठीले और सुडौल ऐब्स का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं.

आगामी फिल्म 'मलंग' के निर्माताओं ने शुक्रवार को फिल्म के प्रमुख किरदारों अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी का पहला लुक जारी कर दिया है. लुक देख सभी प्रशंसक दंग रह गए. फिल्म के लुक को जारी करते हुए आदित्य ने इंस्टाग्राम पर एक रंग-बिरंगा पोस्टर अपलोड किया है.
इसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, "प्यार जितना शुद्ध होता है, उतनी ही घृणा भी. हैशटैगमलंगफर्स्टलुक छह जनवरी को ट्रेलर से उठेगा पर्दा."
Life is in God’s hand, Gun in mine. #MalangFirstLook
Trailer unveils on 6th Jan!#AdityaRoyKapur @DishPatani @kunalkemmu @mohit11481 @MalangFilm @luv_ranjan @gargankur @itsBhushanKumar @jayshewakramani @LuvFilms @TSeries pic.twitter.com/0ZxOBvVxwD — Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 3, 2020
पोस्टर में आदित्य अपने गठीले और सुडौल ऐब्स का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. आदित्य के लुक से प्रभावित अभिषेक बच्चन ने कमेंट किया, "शानदार". वहीं अगर अनिल कपूर के लुक की बात करें तो वह पोस्टर में अपने हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं, जिससे प्रतीत हो रहा है कि वह फिल्म में खलनायक का किरदार निभा रहे हैं.
Love is pure, so is hate. #MalangFirstLook Trailer unveils on 6th Jan! #AdityaRoyKapur @DishPatani @kunalkemmu @mohit11481 @MalangFilm @luv_ranjan @gargankur @itsBhushanKumar @jayshewakramani @LuvFilms @TSeries pic.twitter.com/5VqLvvP9SG
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 3, 2020
अनिल कपूर के पोस्टर का कैप्शन है, "जीवन भगवान के हाथ में है, और मेरे हाथ में बंदूक." इनके अलावा दिशा पटानी के लुक ने भी इंटरनेट पर तूफान ला दिया है.
MALANG on my Birthday! pic.twitter.com/iyr577KYxS
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 24, 2019
बता दें कि इस फिल्म में दिशा और आदित्य के साथ सुपरस्टार अनिल कपूर भी दिखाई देने वाले हैं. बर्थडे के मौके पर अनिक कपूर ने इस फिल्म में अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया था. माना जा रहा है कि इस फिल्म में अनिल कपूर का किरदार एक पुलिस वाले का होगा. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं और इसमें अनिल कपूर के अलावा कुनाल खेमू भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

