लिव-इन में रहना कोई बुराई नहीं: आदित्य रॉय कपूर
![लिव-इन में रहना कोई बुराई नहीं: आदित्य रॉय कपूर Aditya Roy Kapoor Live In Relationships Not A Negative Thing लिव-इन में रहना कोई बुराई नहीं: आदित्य रॉय कपूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/02/12170031/Aditya_roy_0_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अभिनेता आदित्य रॉय कपूर अपनी आगामी फिल्म 'ओके जानू' में प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. उनका कहना है कि इन दिनों लिव-इन रिलेशन्स आम बात है और इसमें कोई बुराई नहीं है.
आदित्य ने कहा, "यह सही या गलत का सवाल नहीं है. लिव-इन रिलेशन्स इन दिनों आम बात है, इसलिए इस विषय पर इतनी फिल्में बन रही है. मेरे कई दोस्त भी लिव-इन रिलेशन में रहे हैं और उनमें से कुछ सफल हुए हैं और कुछ नहीं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कोई नकारात्मक बात है और शादी का इससे कोई संबंध नहीं है."
फिल्म में आदित्य और श्रद्धा कपूर मुंबई में लिव-इन में रहनेवाले एक युवा जोड़े के रूप में नजर आएंगे, जबकि नसीरउद्दीन शाह और लीला सैमसन एक उम्रदराज जोड़े के रूप में उनके मकान मालिक की भूमिका में नजर आएंगे.
आदित्य ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई जोड़ा जो शादी करना चाहता है, वह अगर एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझने के लिए लिव-इन में रहे तो इसमें कोई बुराई है."
शाद अली निर्देशित फिल्म 13 जनवरी को रिलीज की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)