Aditya Roy Kapur Aashiqui 2: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. आदित्य ने बहुत समय में फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल की है. शुरुआत में एक्टर कुछ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में दिखे थे, लेकिन फिर उन्हें एक ऐसी फिल्म मिली, जिससे वह रातोंरात सुपरस्टार बन गए. 10 साल पहले एक झटके में उनकी किस्मत बदल गई थी.
करियर की शुरुआत में 3 फिल्में हुईं फ्लॉप
आदित्य रॉय कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' से की थी. इसमें वह एक छोटे से रोल में नजर आए थे. ये मूवी साल 2009 में रिलीज हुई थी. इसमें सलमान खान और अजय देवगन लीड रोल में थे. इसके बाद साल 2010 में आदित्य रॉय कपूर 'एक्शन रीप्ले' और 'गुजारिश' जैसी फिल्म में नजर आए, लेकिन उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली. आदित्य के करियर की शुरुआती तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं.
'आशिकी 2' ने बना दिया सुपरस्टार
साल 2013 में आदित्य रॉय कपूर के हाथ ऐसी फिल्म लगी, जिसने उन्हें सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था. उस मूवी का नाम है 'आशिकी 2'. ये एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म थी, जिसमें आदित्य के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आई थी. ना सिर्फ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुई बल्कि इसके गाने भी सुपरहिट हुए.
छप्परफाड़ हुई थी 7 गुना ज्यादा कमाई
आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'आशिकी 2' का बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपये था और इसमें 7 गुना ज्यादा कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, दुनियाभर में 'आशिकी 2' ने 109.38 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस किया था जो कि बजट से 7 गुना ज्य्दा रकम है. 'आशिकी 2' आदित्य रॉय कपूर के करियर के लिए जैकपॉट साबित हुई थी. यही वो फिल्म है, जिसने उन्हें शोहरत दिलाई थी.
चर्चा में रही आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज
वर्क फ्रंट की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) पिछली बार वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' (The Night Manager) में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने लीड भूमिका निभाई है. अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी इस सीरीज का हिस्सा थे. क्राइम-थ्रिलर सीरीज में आदित्य रॉय कपूर के काम की जमकर तारीफ हुई.