अनन्या पांडे संग ब्रेकअप की खबरों के बीच बोले आदित्य रॉय कपूर, 'अब ये सब खेल बन गया है'
Aditya Roy Kapur On Privacy: अनन्या पांडे संग ब्रेकअप की खबरें आने के बाद अब आदित्य रॉय कपूर ने अपनी लाइफ में प्राइवेसी को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि वे चीजों को खुद तक रखना ही पसंद करते हैं.
![अनन्या पांडे संग ब्रेकअप की खबरों के बीच बोले आदित्य रॉय कपूर, 'अब ये सब खेल बन गया है' aditya roy kapur said always been quiet about my personal life amid break up rumors with ananya pandey अनन्या पांडे संग ब्रेकअप की खबरों के बीच बोले आदित्य रॉय कपूर, 'अब ये सब खेल बन गया है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/c45dbcc5b5ea25edeadb8dee028324471717317212127646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aditya Roy Kapur Talked About Privacy: पिछले महीने ही बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं. कहा जा रहा था कि डेढ़ साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं. हालांकि ना तो कपल ने कभी अपने अफेयर की पुष्टि की और ना ब्रेकअप कंफर्म किया. अब आदित्य रॉय कपूर ने अपनी लाइफ में प्राइवेसी की अहमियत को लेकर बात की है.
लाइफस्टाइल एशिया को दिए एक इंटरव्यू में आदित्य रॉय कपूर ने कहा- 'मुझे लगता है कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा शांत रहा हूं. मुझे ऐसे ही पसंद है. मुझे वाकई में कभी भी ऐसी जरूरत या चाहत महसूस नहीं हुई कि लोग मेरे और मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में सब कुछ जानें, तो शायद इसीलिए मैं सबकुछ बाहर दिखाने की बजाय अपने तक ही रखता हूं.'
'ये अब लगभग एक खेल बन गया है...'
आदित्य ने लोगों के ओपिनियन को लेकर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा- 'मुझे ऐसा लगता है कि इसे अंदर क्यों आने दिया जाए? मुझे कुछ ऐसे कूड़े-कचरे को प्रॉसेस करने में समय क्यों बर्बाद करना पड़े जिनकी मुझे जरूरत नहीं है? ये मेरी मदद नहीं कर रहा है ये अब लगभग एक खेल बन गया है जहां लोग जानते हैं कि उनकी राय वहां हो सकती है और राय रखना जरूरी समझते हैं. वे बस हर चीज के बारे में कुछ न कुछ कहना चाहते हैं.'
सोशल मीडिया पर एक्टिव ना होने को लेकर कही ये बात
आदित्य रॉय कपूर ने आगे अपनी सोशल मीडिया पर एक्टिव ना होने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि यह धारणा हो सकती है कि मैं बकवास नहीं करता. यह इस फैक्ट से आता है कि मैं सोशल मीडिया पर इतना एक्टिव नहीं हूं. कॉफ़ी विद करण के दौरान मैंने कहा था कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं, ये नहीं पढ़ना चाहिए.'
एक्टर ने आगे कहा- 'मुझे नहीं लगता कि आपके बारे में हर कमेंट में क्या है, इसके बारे में डिटेल देना जरूरी है, क्योंकि आखिर में ऐसे लोग भी होंगे जो आपको पसंद करेंगे और ऐसे लोग भी होंगे जो आपको पसंद नहीं करेंगे.'
मार्च में ही हो गया था आदित्य-अनन्या का ब्रेकअप!
बता दें कि मई में ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि आदित्य और अनन्या पांडे इस साल मार्च में अलग हो गए थे. आदित्य-अनन्या एक करीबी सूत्र ने बताया कि था दोनों एक्टर्स ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं और मूव ऑन करने की कोशिश कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)