अनन्या पांडे से ब्रेकअप की खबरों के बीच सारा अली खान संग दिखे आदित्य रॉय कपूर, वायरल हो रहीं पार्टी की तस्वीरें
Aditya Roy Kapur & Sara Ali Khan Dating Rumours: अनन्या पांडे के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच आदित्य रॉय कपूर को सारा अली खान के साथ स्पॉट किया गया है. चर्चा है कि आदित्य का दिल अब सारा पर अटक गया है.
![अनन्या पांडे से ब्रेकअप की खबरों के बीच सारा अली खान संग दिखे आदित्य रॉय कपूर, वायरल हो रहीं पार्टी की तस्वीरें aditya roy kapur seen party with sara ali khan amid break up with ananya pandey rumours अनन्या पांडे से ब्रेकअप की खबरों के बीच सारा अली खान संग दिखे आदित्य रॉय कपूर, वायरल हो रहीं पार्टी की तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/ce138389a97825e3ba7d49fc669cfbbf17152535915791014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aditya Roy Kapur & Sara Ali Khan Dating Rumours: कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का ब्रेकअप हो गया है. अब हाल ही में अभिनेता को सारा अली खान के साथ पार्टी करते हुए देखा गया है. सारा और आदित्य की एक तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या आदित्य रॉय कपूर अब मूव ऑन करने की कोशिश कर रहे हैं.
इवेंट की ये तस्वीरें सारा अली खान के फैन पेज से पोस्ट की गई हैं. अब दोनों को साथ में देखने के बाद फैंस यह भी कह रहे हैं कि आखिर दोनों के बीच ऐसी कौन सी खिचड़ी पक रही है.
अनुराग बसु के जन्मदिन पर दिखे साथ
दरअसल यह दोनों सितारे ‘मेट्रो.. इन दिनों’ में एकसाथ नजर आने वाले हैं. बीते दिन दोनों सितारे फिल्म निर्देशक अनुराग बसु के जन्मदिन पर पहुंचे थे. इस दौरान उनकी आने वाली फिल्म के सितारे भी शामिल थे. इस पार्टी का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें अनुराग अपने मेहमानों को केक देने के लिए पहुंचते हैं, जहां सारा और आदित्य एकसाथ खड़े नजर आते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि सारा और आदित्य के बीच कमाल की बॉन्डिंग है.
मूव ऑन की कोशिश कर रहे दोनों
बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के बीच में ब्रेकअप हो गया है. बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो यह जोड़ी मार्च में ही अलग हो गई थी. उन दोनों का रिश्ता काफी मजबूत था, लेकिन यह ब्रेकअप हम सभी के लिए झटका है. वो दोनों एक दूसरे के बहुत क्लोज थे. अनन्या निश्चित रूप से दुखी हैं, लेकिन वह मूव ऑन की कोशिश कर रही हैं. अनन्या पांडे अपने नए दोस्त के साथ समय बिताने की कोशिश कर रही हैं.
Sara and Adi celebrating Anurag Basu's birthday on sets ❤️#SaraAliKhan #AdityaRoyKapur #AnuragBasu pic.twitter.com/Ap7YbNilq3
— Saniya (@Sara__kingdom_) May 8, 2024
साल 2022 में चर्चा में था अफेयर
अनन्या और आदित्य के अफेयर की बात करें तो दोनों का रिश्ता साल 2022 में चर्चा में आया था. दोनों की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वह वेकेशन के लिए कहीं बाहर गए हुए थे. इसके बाद उनको कृति सेनन की दिवाली पार्टी में भी साथ देखा गया था. सिर्फ इतना ही नहीं करण जौहर ने भी दोनों के रिश्ते के बारे में हिंट दिया था.
इस फिल्म में साथ दिखेंगे सारा-आदित्य
बता दें कि सारा अली खान और अनन्या पांडे कॉफी विद करण के आठवें सीजन में एकसाथ नजर आई थीं. वहीं आदित्य रॉय कपूर को पिछले साल सारा अली खान के घर पर आयोजित दिवाली पार्टी में देखा गया था. इस पार्टी में अनन्या पांडे भी मौजूद थीं. अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो...इन दिनों’ की बात करें तो इस एंथोलॉजी फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, नीना गुप्ता और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: 165 करोड़ का नेकलेस, 83 करोड़ का गाउन पहनकर सुधा रेड्डी ने मेट गाला में लूटी लाइमलाइट, जानें कौन हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)