आदित्य ने मुझे फिल्मों से प्यार करना सिखाया: करण जौहर
![आदित्य ने मुझे फिल्मों से प्यार करना सिखाया: करण जौहर Aditya Teach Me To Love From Movies आदित्य ने मुझे फिल्मों से प्यार करना सिखाया: करण जौहर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/04/24172854/Karan-Johar1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: फिल्मकार करण जौहर ने आदित्य चोपड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के निर्देशक ने उन्हें फिल्मों से प्यार करना सिखाया है. करण ने आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म 'बेफिक्रे' की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म 'गेम चेंजर' होगी. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई.
करण ने सुबह ट्विटर पर कहा, "आदित्य चोपड़ा ने मुझे फिल्मों से प्यार करना सिखाया और मैं उनके प्यार (फिल्म) को देखने का इंतजार नहीं कर सकता. यह नियम तोड़ने वाली और गेम चेंजर फिल्म होगी."
पेरिस में शूट हुई फिल्म 'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह और वाणी कपूर जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं. इसमें 21वीं सदी का प्यार दिखाया गया है. 'बेफिक्रे' में धर्म (रणवीर) और श्रेया (वाणी) की प्रेम-कहानी है. इसका ट्रेलर पेरिस के एफिल टॉवर से जारी किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)