पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया 'मेजर' को एप्रीशिएट, अदिवि सेष ने खुशी जताते हुए शेयर की वीडियो
Adivi Sesh: देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अदिवि सेष स्टारर 'मेजर' को देखकर उसकी तारीफें की हैं. एक्टर ने इस मूवी में 'मेजर संदीप उन्नीकृष्णन' का रोल किया है.
![पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया 'मेजर' को एप्रीशिएट, अदिवि सेष ने खुशी जताते हुए शेयर की वीडियो Adivi Sesh Feel Happy after Former President Ram Nath Kovind appreciates His Movie Major पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया 'मेजर' को एप्रीशिएट, अदिवि सेष ने खुशी जताते हुए शेयर की वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/16/326c668f07175df895a4d95451042e171684258276138462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Former President Ram Nath Kovind Appreciates Major: अदिवि सेष स्टारर 'मेजर' अपनी फर्स्ट एनीवर्सरी के काफी करीब है. इस मौके पर अदिवि सेष (Adivi Sesh) ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ram Nath Kovind) से मुलाकात की. इस मुलाकात के वीडियो को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है. इस मूवी (Movie) को पूर्व राष्ट्रपति ने काफी एप्रीशिएट (Appreciate) भी किया है.
पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात
अदिवि सेष ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से हुई मुलाकात को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंदजी से मिलने का सौभाग्य मिला. उन्होंने हमारी मूवी मेजर को एप्रीशिएट किया है, जिससे मैं बहुत ही खुशी को महसूस कर रहा हूं. ये एक बहुत ही लवली बातचीज थी, जो मेरी लाइफ की सबसे यादों में से एक है. फॉरेवर ग्रेटफुल एंड फॉरेवर थैंकफुल.'
वीडियो भी किया शेयर
अदिवि सेष ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से हुई मुलाकात के वीडियो को भी शेयर किया है. शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि अदिवि सेष बहुत ही खुशी के साथ अपनी बात पूर्व राष्ट्रपति के सामने रख रहे हैं. इसके साथ भी पूर्व राष्ट्रपति भी एक्टर की बात को बहुत ध्यान से सुन रहे हैं, और उनकी मूवी की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. इस मौके पर एक्टर ने वाइट कलर की शर्ट और ब्लू कलर की जीन्स को पहना हुआ है. इस मुलाकात से एक्टर के चेहरे की खुशी को साफतौर पर देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
मूवी के बारे में
'मेजर (Major)' को शशि किरन टिक्का ने डायरेक्ट किया है. इस मूवी में अदिवि सेष (Adivi Sesh) ने 'मेजर संदीप उन्नीकृष्णन' का रोल निभाया है, जिन्होंने 26/11 हमलों में देश के लिए अपनी जान को कुर्बान कर दिया था. आईएमडीबी (Imdb) ने इस मूवी को 8.1 की रेटिंग से नवाजा है.
'कटहल' के साथ ओटीटी पर ये मूवीज और ड्रामें होंगे रिलीज, मिलेगी मनोरंजन की फुल डोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)