Film Major को मिली ऐसी सफलता, खुद Adivi Sesh को नहीं हो रहा यकीन, जानिए क्या कहा
Adivi Sesh Film Major: हिंदी में ‘मेजर‘ को इतना बेहतर रिस्पॉन्स मिलेगा, अदिवी को इसकी उम्मीद नहीं थी. फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म और अदिवि सेश को बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दी.

Adivi Sesh On Film Major's Success: 3 जून को रिलीज हुई फिल्म 'मेजर' (Film Major) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) के साथ-साथ दर्शकों के दिल में भी जबरदस्त कमाई की. फिल्म में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता अदिवि सेश (Adivi Sesh) इन दिनों फिल्म की सफलता के मजे ले रहे हैं. 3 जून को ही बड़े बजट की ‘सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) और कमल हासन की ‘विक्रम' (Vikram) भी बड़ी स्क्रीन पर रिलीज हुई. लेकिन, फिल्म 'मेजर' ने भी सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन किया. फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म और अदिवि सेश को बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दी.
फिल्म के तेलुगू, हिंदी और मलयालम के साथ-साथ हिंदी वर्जन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, अब अदिवि सेश ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, हिंदी में ‘मेजर‘ को इतना बेहतर रिस्पॉन्स मिलेगा, अदिवी को इसकी उम्मीद नहीं थी.
View this post on Instagram
उन्होंने (Adivi Sesh On Film Major Success) बताया, ‘मुझे लगता है मेजर संदीप (Major Sandeep Unnikrishnan) मेरे पास आ गए. इस किरदार को छोड़ना बहुत मुश्किल होने वाला है. मुझे लगता है मैं हमेशा के लिए उनकी वजह से बदल गया हूं. जितना प्यार मुझे मिल रहा है उससे मैं बेहद खुश हूं. इसने मुझे निश्चित रूप से एक बेहतर इंसान बनाया है.' अदिवि कहते हैं कि, 'मेरी मां को यह फिल्म बहुत पसंद आई. यहां तक कि, मुझे 9 साल के एक बच्चे ने फोन किया, जो तेलुगू नहीं बल्कि हिंदी वर्जन देखकर सेना में भर्ती होना चाहता है.'
View this post on Instagram
बता दें, यह फिल्म शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर आधारित है. 26/11 मुंबई आतंकी हमले (26/11 Mumbai Attack) में मेजर संदीप ने अपनी जान गंवा दी थी. फिल्म में अदिवी ने लीड रोल निभाया है. फिल्म में अदिवि के साथ प्रकाश राज (Prakash Raj), सोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) भी अहम किरदारों में हैं. उधर, 'मेजर‘ के बाद अब अदिवी सेश को अब नेशनल लेवल पर पहचानना जाने लगा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

