Major Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला फिल्म ‘मेजर’ के हिंदी वर्जन का जादू, तीसरे हफ्ते का कलेक्शन 15 करोड़ भी नहीं
Major Hindi Version Box Office Collection: अदिवी सेष की फिल्म ‘मेजर’ हिंदी दर्शकों के बीच प्रभावशाली साबित नहीं हुई. तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई निराशाजनक रही.
Major Hindi Version Box Office Collection: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार महेश बाबू (Mahesh Babu) के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘मेजर’ (Major) 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म मुंबई 26/11 आतंकवादी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Sandeep Unnikrishnan) की कहानी पर आधारित है. फिल्म में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार अदिवी सेष निभा ने निभाया. फिल्म साउथ के साथ ही हिंदी भाषा (Major Hindi Version) में भी रिलीज की गई. तेलुगू भाषा में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. लेकिन हिंदी वर्जन में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी. रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फिल्म का कलेक्शन निराशाजनक है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने मेजर के हिंदी वर्जन की ताजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार तीन हफ्तों में फिल्म ने हिंदी वर्जन में मजह 12.17 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि वीकेंड में फिल्म की कमाई में कुछ बढ़ोरती हुई है. लेकिन टोटल कलेक्शन बहुत कम है. शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 27 लाख, शनिवार को 55 लाख और रविवार को 66 लाख रहा. इस तरह पूरे तीन हफ्ते में मेजर का टोटल कलेक्शन 12.17 करोड़ हुआ.
View this post on Instagram
फिल्म के हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देख कहा जा सकता है कि हिंदी दर्शकों के बीच फिल्म खरी नहीं उतरी. लेकिन इसके तेलुगू वर्जन को पसंद किया गया. तेलुगू में फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ की कमाई की थी.
मेजर का निर्देशन शशि किरण टिक्का (Sashi Kiran Tikka) ने किया है. इसमें अदिवी सेष के साथ सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) भी अहम भूमिका में नजर आईं. इसके अलावा शोभिता धुलिपाला (Sobhita dhulipala) फिल्म में प्रमोदा के किरदार में नजर आईं ,जोकि ताज होटल में फंस जाती है. मेजर में अदिवी सेष के एक्टिंग की खूब तारीफ की गई. उन्होंने फिल्म में अपने करिदार को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया.
ये भी पढ़ें-